लंदन. पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के कप्तान ऑयन मॉर्गन चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है और उससे पहले ही मेहमान टीम को करारा झटका लगा है. मॉर्गन तीसरे टी20 में भी नहीं उतर सके थे जिसमें मोईन खान की कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की है कि मॉर्गन जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते सीरीज के बचे दो मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
चौथा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा इंग्लैंड को
वेस्ट इंडीज ने पहला टी20 9 विकेट से जीता था. दूसरे में कमबैक करते हुए इंग्लैंड ने उसे 1 रन से जीता. वही तीसरे टी20 में वेस्ट इंडीज फिर से 20 रन की जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. मतलब ये कि अब चौथा टी20 मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो का सवाल बन गया है. वो हारना मतलब सीरीज गंवा देना. ऐसे में मॉर्गन के बाहर होने की खबर इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है. हालांकि मॉर्गन की इंजरी का इंग्लैंड के आने वाले इंटरनेशनल शेड्यूल पर कोई बड़ा फर्क पड़ता नहीं दिख रहा.दरअसल, वेस्ट इंडीज दौरे के अंत के बाद इंग्लैंड को जून तक कोई व्हाइट बॉल सीरीज या टूर्नामेंट नहीं खेलना है.
2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ जड़े थे 17 छक्के
ऑएन मॉर्गन ने साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 71 गेंदों पर 148 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. इस पारी में उनके बल्ले से चार चौके और 17 छक्के निकले थे. दिलचस्प बात है कि मॉर्गन ने इनमें से 11 छक्के अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान की गेंद पर लगाए थे. राशिद खान ने इस मैच में 9 ओवर में 110 रन लुटा दिए थे. हालांकि ऑएन मॉर्गन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में खेले पहले 2 मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं किया था. लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी में टीम को सीरीज में वापसी कराने का काम किया था.

