WI vs ENG: 10वें टेस्‍ट में 10 घंटे बल्‍लेबाजी कर ठोका जोरदार शतक, इंग्‍लैंड पर दिलाई टीम को बढ़त

WI vs ENG: 10वें टेस्‍ट में 10 घंटे बल्‍लेबाजी कर ठोका जोरदार शतक, इंग्‍लैंड पर दिलाई टीम को बढ़त

सेंट जोंस. टेस्‍ट सीरीज (Test Series) के पहले मुकाबले में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड (West Indies vs England) पर शिकंजा कस दिया है. इंग्‍लैंड के पहली पारी में 311 रन के जवाब में वेस्‍टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक 9 विकेट पर 373 रन बना लिए हैं. इस प्रदर्शन में एनक्रूमा बोनर (Nkrumha Bonners) का खास योगदान रहा जिन्‍होंने 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो के शतक का करारा जवाब दिया. इसका ये मतलब हुआ कि विंडीज ने इंग्‍लैंड पर 62 रन की बढ़त हासिल कर ली है और अगर दूसरी पारी में उसके गेंदबाज इंग्लिश टीम को कम स्‍कोर पर समेटने में कामयाब रहे तो टीम के लिए जीत के दरवाजे भी खुल सकते हैं. 

दस घंटे तक क्रीज पर डटे रहे 

मेजबान टीम ने इंग्लैंड के 311 रन के जवाब में चार विकेट पर 202 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन के आखिर तक नौ विकेट पर 373 रन बना लिए. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए कठिन पिच पर तीसरे दिन 90.1 ओवर में सिर्फ 171 रन ही बन सके. एनक्रूमा बोनर की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 62 रन की बढत बना ली. बोनेर ने दस घंटे क्रीज पर रहकर 123 रन बनाए और वह तीसरे दिन के खेल में दो ओवर बाकी रहते आउट हुए. 

32 वर्ष की उम्र में किया था डेब्‍यू 

एक साल पहले 32 वर्ष की उम्र में टेस्ट टीम में पदार्पण करने वाले बोनर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सहजता से खेला. उन्हें 73 के स्कोर पर जीवनदान मिला और 102 तथा 112 के स्कोर पर डीआरएस ने उन्हें बचाया. उन्होंने अनुभवी जेसन होल्डर के साथ 79 रन की साझेदारी की. इसके बाद जोशुआ डासिल्वा के साथ 73, केमार रोच के साथ 44 और वीरासैमी पेरमोल के साथ 46 रन जोड़े. जेसन होल्डर अपने दूसरे दिन के स्कोर में दो ही रन जोड़ सके और 45 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार हुए. लंच के बाद डासिल्वा अपना विकेट स्पिनर जैक लीच को गंवा बैठे. वहीं क्रेग ओवरटन ने अल्‍जारी जोसेफ (2) को आउट किया. बोनर ने रोच के साथ मिलकर रनगति को बढाया. चाय के बाद उन्होंने अपने दसवें टेस्ट में दूसरा शतक पूरा किया. वह 355 गेंदों का सामना करके 12 चौके और एक छक्का लगाने के बाद आउट हुए.