सेंट जोंस (वेस्टइंडीज). इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मुकाबले में देानों टीमों का पलड़ा बराबर नजर आ रहा है. इंग्लैंड (England Cricket Team) ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के 140 रनों की बदौलत 311 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने चार विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं. टीम के लिए जेसन होल्डर (Jason Holder) 43 और बोनर 34 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं. यानी मेजबान टीम इंग्लैंड की पहली पारी के स्काेर से अब भी 109 रन पीछे है.
जेडन सील्स ने लिए चार विकेट
पहले दिन इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 268 रनों पर पारी खत्म की थी. दूसरे दिन यहीं से जॉनी बेयरस्टो ने 109 और क्रिस वोक्स ने 26 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. टीम को सातवां झटका क्रिस वोक्स के रूप में लगा जो 28 रन बनाकर सील्स का शिकार बने. उनके बाद क्रेग ओवरटन बिना खाता खोले और मार्क वुड एक रन बनाकर चलते बने. हालांकि दूसरे छोर से जॉनी बेयरस्टो ने तेजी से रन बटोरने का सिलसिला शुरू कर दिया. बेयरस्टो आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. उन्होंने 140 रनों की पारी में 259 गेंदें खेलकर 21 चौके लगाए. वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा चार बल्लेबाजों का शिकार किया जबकि जेसन होल्डर, केमार रोच और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेारी, फिर 44 रनों के अंदर गिरे चार विकेट
जवाब में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और जॉन कैंपबेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. इसी स्कोर पर कैंपबेल 35 रन बनाकर आउट हो गए. ओवरटन की गेंद पर विकेटकीपर फोक्स को कैच थमाने से पहले उन्होंने 63 गेंदों में छह चौके लगाए. दूसरा विकेट ब्रेथवेट का रहा जिन्होंने मार्क वुड की गेंद पर ओवरटन को कैच थमाने से पहले 70 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए. तीसरे नंबर पर उतरे शामराह ब्रूक्स ने 38 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 18 रन बनाए और बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट को कैच देकर आउट हो गए. इसके बाद जेर्मेन ब्लैकवुड के रूप में टीम को चौथा झटका लगा. उन्होंने वोक्स की गेंद पर ओवरटन को कैच देने से पहले 24 गेंदों पर 11 रन बनाए. यानी 44 रनों के अंदर वेस्टइंडीज ने अपने चार विकेट खो दिए. इसके बाद बोनर और जेसन होल्डर ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़ लिए हैं. होल्डर 43 और बोनर 34 रन बनाकर नाबाद हैं.

