WI vs ENG: ब्रेथवेट से पार नहीं पा सके अंग्रेज, 4 घंटे में 56 रन बनाकर टाली वेस्‍टइंडीज की हार

WI vs ENG: ब्रेथवेट से पार नहीं पा सके अंग्रेज, 4 घंटे में 56 रन बनाकर टाली वेस्‍टइंडीज की हार

ब्रिजटाउन (बारबाडोस). जो रूट की अगुआई में वेस्‍टइंडीज (West Indies) दौरे पर पहुंची इंग्‍लैंड की टीम (England Cricket Team) को जितना मर्जी मजबूत माना जा रहा हो लेकिन सच तो ये है कि टीम मेहमान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज नहीं कर सकी. पहले टेस्‍ट के बाद अब वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies vs England) के बीच बारबाडोस में दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच भी ड्रॉ पर खत्‍म हुआ जिससे अब सीरीज का फैसला ग्रेनाडा में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच पर निर्भर करेगा. वेस्‍टइंडीज के लिए इस ड्रॉ के हीरो ओपनर क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) रहे जिन्‍होंने पहली पारी में 160 रन ठोकने के बाद दूसरी पारी में करीब चार घंटे तक बल्‍लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए.  

इंग्‍लैंड ने दिया 282 रन का लक्ष्‍य 

दरअसल, इंग्लैंड ने रविवार को पांचवें और अंतिम दिन लंच तक खेलना जारी रखा और तभी अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 185 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा. इसमें ओपनर जैक क्राउले ने 68 गेंदों पर 40 रन बनाए जबकि डैन लॉरेंस ने 39 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. जॉनी बेयरस्‍टो के बल्‍ले से 25 गेंदों पर 29 रन निकले. वेस्‍टइंडीज के लिए वीरासामी पेरमॉल और जेडन सील्‍स ने दो-दो बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि केमार रोच और अल्‍जारी जोसेफ के खाते में एक-एक विकेट आया. 

ब्रेथवेट की दीवार भेद नहीं पाए अंग्रेज गेंदबाज 

वेस्टइंडीज को 65 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना था. उसे लगभग चार रन प्रति ओवर बनाने थे लेकिन उसकी टीम ने दो रन प्रति ओवर की दर से ही रन बनाए और आखिर में पांच विकेट पर 135 रन बनाकर मैच ड्रा करवाया. पहली पारी में लगभग 12 घंटे तक बल्लेबाजी करके 160 रन बनाने वाले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में भी एक छोर संभाले रखा और वह 184 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 507 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 411 रन बनाए थे.