WI vs ENG: 115 रनों पर ढेर हुई आधी टीम, शतक जड़कर डटे रहे बेयरस्‍टो, इंग्‍लैंड को अब बड़े स्‍कोर की आस

WI vs ENG: 115 रनों पर ढेर हुई आधी टीम, शतक जड़कर डटे रहे बेयरस्‍टो, इंग्‍लैंड को अब बड़े स्‍कोर की आस

सेंट जोंस. वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड (West Indies vs England) के बीच नॉर्थ साउंड में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्‍ट मंगलवार को शुरू हो गया. पहले दिन इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी का फैसला किया और शुरुआती पांच विकेट 115 रन पर गिरने के बावजूद दिन का खेल खत्‍म होने तक मेहमान टीम ने 6 विकेट पर 268 रनों का स्‍कोर खड़ा कर लिया है. इसमें सबसे अहम योगदान जॉनी बेयरस्‍टो (Jonny Bairstow) का रहा जो 109 रन बनाकर अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. इंग्‍लैंड ने एक वक्‍त पर अपने चार विकेट सिर्फ 48 रनों पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद बेयरस्‍टो ने टीम की वापसी कराई. 

चार ओवर में ओपनर आउट 

कप्‍तान जो रूट ने बल्लेबाजों की अनुकूल पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का सामना उनके बल्लेबाज नहीं कर सके. चार ओवर के भीतर सलामी बल्लेबाज एलेक्‍स लीस और जॉक क्राउली आउट हो गए. रूट के आउट होने के समय स्कोर 27 रन था और डैन लॉरेंस के विकेट के समय स्कोर चार विकेट पर 48 रन हो गया. इसके बाद बेयरस्‍टो और स्टोक्स ने कुछ देर संभलकर खेलने का फैसला किया. स्टोक्स 95 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने 67 रन की साझेदारी करके टीम को सौ रन के पार पहुंचाया. 

बेयरस्‍टो ने पूरा किया आठवां टेस्‍ट शतक

इसके बाद बेयरस्‍टो को बेन फोक्‍स के रूप में अच्‍छा साझीदार मिला. दोनों ने 99 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचाया. फोक्‍स 87 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने आठ चौके लगाए. इसके बाद बेयरस्‍टो ने क्रिस वोक्‍स के साथ मिलकर अपना आठवां शतक पूरा किया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर बेयरस्‍टो 216 गेंद में नौ चौकों की मदद से 109 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने वोक्स के साथ 54 रन की अटूट साझेदारी कर ली है. वोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 16 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने अपने स्पैल में नौ मेडन ओवर डाले. जेडेन सील्स ने स्टोक्स और क्राउली के विकेट लिए जबकि केमार रोच ने जो रूट और एलेक्स लीस को पवेलियन भेजा.