WI vs ENG: जीत की राह पर वेस्टइंडीज, 8वें नंबर के बल्लेबाज का शतक, मेयर्स ने किया अंग्रेजों का काम तमाम

WI vs ENG: जीत की राह पर वेस्टइंडीज, 8वें नंबर के बल्लेबाज का शतक, मेयर्स ने किया अंग्रेजों का काम तमाम

वेस्टइंडीज (West Indies) की तरफ से जोशुआ डा सिल्वा ने 8वें नंबर पर आकर दमदार शतक जमाया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. लेकिन असली कमाल काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने किया जब उन्होंने अंग्रेजों की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. काइल मेयर्स ने कुल 5 विकेट अपने नाम किया और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट का ये तीसरा दिन था जहां इंग्लैंड (England) की टीम ने दूसरी पारी में बेहद लचर प्रदर्शन किया और 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 103 रन ही बनाए. इस तरह टीम फिलहाल 10 रन की लीड पर है.

डा सिल्वा के 100

डा सिल्वा के शतक ने वेस्टइंडीज को 297 रनों तक पहुंचने में मदद की. विकेटकीपर बल्लेबाज यहां शुरुआत से ही स्ट्राइक रोटेट करने पर फोकस कर रहा था. इंग्लैंड के पास फिलहाल सिर्फ 2 विकेट बचे हैं और टीम के पास मात्र 10 रन की लीड है. 23 साल के डा सिल्वा ने अपना डेब्यू शतक जड़कर कमाल किया लेकिन जीत की नींव खड़ी करने में सबसे बड़ा हाथ काइल मेयर्स का रहा. मेयर्स ने मात्र 9 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए. इसमें उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का भी विकेट लिया. इससे पहले मेयर्स ने पहली पारी में 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इस तरह इस खिलाड़ी ने पूरे मैच 22 रन देकर 7 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत 28 रन के लीड के साथ की थी. इंग्लैंड इस दौरान विंडीज की पारी को खत्म करना चाहता था और हुआ भी कुछ ऐसा ही जब महमूद ने कीमा रोच को शॉर्ट गेंद पर आउट किया. इसके बाद विंडीज ने 300 के करीब पहुंचने के लिए मेहनत किया लेकिन पूरी टीम 297 रन पर ऑलआउट हो गई. बता दें कि अंत तक डा सिल्वा 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

इंग्लैंड ने एलेक्स लीस और जैक क्रॉली के साथ पारी की शुरुआत की. लीस अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन जैक क्रॉली 8 रन पर ही सील्स के हाथों आउट हो गए. क्रीज पर टीम के कप्तान जो रूट आए. रूट के आते ही ऐसा लगा कि ये टेस्ट मैच बचेगा और वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन काइल मेयर्स ने उन्हें कैच आउट करवाकर इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया. मेयर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने डैन लारेंस और बेन स्टोक्स को भी 0 और 4 पर आउट कर अंग्रेजों के खेमे में हंगामा मचा दिया. टीम यहां 80 रन पर ही 5 विकेट गंवा चुकी थी. जॉनी बेयरस्टो ने कुछ हद तक पारी को संभाला लेकिन उन्होंने सिर्फ 22 रन ही बनाए. मेयर्स ने इसके बाद भी इंग्लैंड टीम को नहीं छोड़ा और क्रेग ओवरटन का विकेट लेकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए. इस तरह पूरी टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 103 रन ही बना पाई.