स्टार ऑलराउंडर रोमारिया शेफर्ड (Romario Shepherd) के 28 गेंद पर खेली गई 41 रन की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड (WI vs ENG) को तीसरे और आखिरी वनडे में हरा दिया है. वेस्टइंडीज ने 4 रन से मुकाबला जीत लिया. DLS नियम के तहत 14 गेंद शेष रहते ही वेस्टइंडीज ने मैच पर कब्जा कर लिया. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे केनिंग्स्टन ओवल में खेला गया था. शेफर्ड ने पहले 8 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट लिए और फिर 41 रन ठोक वो मैच के हीरो बन गए. इस तरह विंडीज की टीम ने 31.4 ओवरों में 188 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस दौरान टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाए. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.
25 साल बाद घर पर सीरीज जीत
इससे पहले विंडीज की तरफ से डेब्यू करने वाले मैथ्यू फोर्ड ने इंग्लैंड को हिला डाला और 3 विकेट लिए. अंग्रेजों की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई और 9 विकेट गंवाकर टीम सिर्फ 206 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने नया इतिहास बना दिया है. विंडीज की टीम ने 25 साल बाद अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है. दोनों टीमों के बीच मैच 40-40 प्रति ओवर का हो गया था.
बड़े बल्लेबाज रहे फेल
इंग्लैंड की बात करें तो बेन डकेट और लियाम लिविंगस्टोन को छोड़कर और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. फिल सॉल्ट और विल जैक्स की जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप रही और इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाजों को मैथ्यू फोर्ड ने अपना शिकार बनाया. हालांकि बेन डकेट ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और धीरे धीरे रन बटोरना शुरू कर दिया. लेकिन हैरी ब्रूक और कप्तान जोस बटलर उनका साथ नहीं दे पाए और दोनों 1 और 0 रन बनाकर चलते बने. लियाम लिविंगस्टोन ने इसके बाद उनका साथ दिया. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई. डकेट ने सूझबूझ वाली पारी खेली और 73 गेंद पर 71 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं लियाम ने 56 गेंदों पर 45 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में गस एटकिंसन, पॉट्स और रेहान की बदौलत जैसे तैसे टीम 206 रन बनाने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने भी कमाल की गेंदबाजी की और कुल 3 विकेट अपने नाम किए.
शेफर्ड का शानदार खेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ब्रैंडन किंग सिर्फ 1 रन बनाकर ही चलते बने. लेकिन एलिक अथानाजे और कीसी कार्टी ने 45 और 50 रन ठोक टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि शे होप, रदरफोर्ड और हेटमायर के पवेलियन लौटने के बाद लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम कहीं खेल न पलट दे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि 28 गेंद पर रोमारिया ने 41 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. रोमारिया ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. मैथ्यू फोर्ड को मैन ऑफ द मैच और शे होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें :-
RCB Full Squad : WPL के ऑक्शन में RCB ने 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानें उनकी 18 सदस्यीय टीम