WI vs ENG:इंग्‍लैंड के खिलाफ वेस्‍टइंडीज का सीरीज पर कब्‍जा, 5वें T20 में दिल्ली कैपिटल्‍स को मिली थोड़ी खुशी तो थोड़ा गम

WI vs ENG:इंग्‍लैंड के खिलाफ वेस्‍टइंडीज का सीरीज पर कब्‍जा, 5वें T20 में दिल्ली कैपिटल्‍स को मिली थोड़ी खुशी तो थोड़ा गम
शे होप ने सबसे ज्‍यादा नॉट आउट 43 रन बनाए

Highlights:

वेस्‍टइंडीज का इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्‍जा

विंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज

5वें मैच में 4 विकेट से इंग्‍लैंड को हराया

वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड (West Indies vs England) के खिलाफ 5टी20 मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्‍जा कर लिया है. सीरीज का 5वां और फाइनल मुकाबला विंडीज ने 4 विकेट से जीता. दोनों के बीच खेला गया ये मुकाबला आईपीएल की फ्रेंचाइजी  दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए थोड़ा खुशी और थोड़ा गम वाला रहा. दरअसल बीते दिनों दुबई में हुए आईपीएल (IPL) ऑक्‍शन में दिल्‍ली ने जिस खिलाड़ी ने लिए तिजोरी खोली थी, वो अपनी नेशनल टीम इंग्‍लैंड के लिए मुश्किल से 7 रन ही बना पाया. वहीं जिस खिलाड़ी को उन्‍होंने दूसरी बार में बेस प्राइस में खरीदा था, वेस्‍टइंडीज के उस खिलाड़ी ने अपनी टीम को जीत दिला दी.


इंग्‍लैंड की टीम 5वें टी20 मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी और पूरी टीम ही 19.3 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 38 रन फिल सॉल्‍ट ने बनाए, जो अनसोल्‍ड रहे थे. वहीं हैरी ब्रूक (Harry Brook ) 7 रन ही बना पाए, जिन्‍हें दिल्‍ली ने चार करोड़ रुपये में खरीदा. गुडाकेश मोती ने 24 रन पर तीन विकेट लिए. 

 

होप के बल्‍ले से निकला विनिंग सिक्‍स

इंग्‍लैंड के दिए 133 रन के टारगेट को विंडीज टीम ने 4 गेंद पहलें 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. वेस्‍टइंडीज के लिए सबसे ज्‍यादा नॉटआउट 43 रन शे होप (Shai Hope) ने बनाई, जिन्‍हें दिल्‍ली ने 75 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था. होप के बल्‍ले से विनिंग सिक्‍स निकला. होप के अलावा रदरफोर्ड ने 30 रन बनाए.  वेस्‍टइंडीज ने वनडे  के साथ टी20 सीरीज भी अपने नाम ली है. विंडीज ने इससे पहले 2-1 वनडे सीरीज जीती थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाज के मैदान पर आते ही बजने लगा 'राम सिया राम' गाना, केएल राहुल बोले- भाई, जब भी आप...

IND vs SA : संजू सैमसन के शतक और अर्शदीप के कहर से साउथ अफ्रीका में ODI सीरीज जीती टीम इंडिया, केएल राहुल ने क्लीन स्वीप का लिया बदला

IND vs SA : भारत के लिए बुरी खबर! साउथ अफ्रीका के सामने टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल ये धाकड़ सलामी बल्लेबाज