WI vs ENG: ब्रैंडन किंग और पॉवेल ने मिलकर उड़ाए 10 छक्‍के, इंग्‍लैंड के खिलाफ 10 रन से जीता वेस्‍टइंडीज

WI vs ENG: ब्रैंडन किंग और पॉवेल ने मिलकर उड़ाए 10 छक्‍के, इंग्‍लैंड के खिलाफ 10 रन से जीता वेस्‍टइंडीज
ब्रैंडन किंग प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

Highlights:

वेस्‍टइंडीज की इंग्‍लैंड पर शानदार जीत

इंग्‍लैंड को 10 रन से हराया

सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड (West Indies vs England) को दूसरे टी20 मैच में 10 रन से हरकार 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. विंडीज के जीत के हीरो सलामी बल्‍लेबाज ब्रैंडन किंग (Brandon King) और कप्‍तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) रहे. दोनों ने मिलकर कुल 10 छक्‍के लगाए. किंग ने 52 गेंदों पर नॉटआउट 82 रन और पॉवेल ने 28 गेंदों पर 50 रन ठोके. वेस्‍टइंडीज की टीम ने इंग्‍लैंड को 177 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 166 रन ही बना पाई. अल्‍जारी जोसेफ और अकील हुसैन ने इंग्लिश बल्‍लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

 

वेस्‍टइंडीज की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी और एक समय उसने अपने चार विकेट महज 54 रन पर गंवा दिए थे. कायल मेयर्स 17 रन, निकोल्‍स पूरन 5 रन,  शे होप एक और शिमरॉन हेटमायर 2  रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ओपनर किंग को कप्‍तान का साथ मिला. दोनों ने मिलकर विंडीज  की पारी  को 134 रन पर पहुंचा दिया. पॉवेल 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने अपनी 28 गेंदों की तूफानी पारी में 3 चौके और 5 छक्‍के लगाए. कप्‍तान के पवेलियन लौटने के बाद किंग का साथ आंद्रे रसेल ने दिया और स्‍कोर को वो 176 रन तक लेकर गए, मगर 10 गेंदों पर 14 रन कर बनाकर रसेल भी आउट हो  गए. जेसन होल्‍डर भी आखिरी गेंद पर गोल्‍डन डक हो गए. किंग नॉट आउट रहे. उन्‍होंने 52 गेंदों में 82 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने 8 चौके और 5 छक्‍के लगाए. वेस्‍टइंडीज ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए. 

 

सैम करन की पारी बर्बाद

विंडीज के दिए टारगेट के जवाब में उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और जॉस बटलर के रूप में महज 9 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. हालांकि इसके बाद फिल साल्‍ट और विल जैक्‍स ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर इंग्लिश टीम निर्धारित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही. इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 50 रन सैम कुरन ने बनाए. वहीं मोईन अली 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे. जोसेफ ने 39 रन पर तीन विकेट और हुसैन ने 24 रन पर दो विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका में ठोका तूफानी शतक, रोहित शर्मा के मुकाम पर रखा कदम, अब इस मामले में उनके जैसा कोई नहीं

जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन
INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा