One Hand Catch : वेस्टइंडीज के मोती ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए लपका धांसू कैच, जोस बटलर हो गए हैरान! Video हुआ वायरल

One Hand Catch : वेस्टइंडीज के मोती ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए लपका धांसू कैच, जोस बटलर हो गए हैरान! Video हुआ वायरल
जोस बटलर का कैच लेने के दौरान गुडाकेश मोती

Highlights:

WI vs ENG, One Hand Catch : एक हाथ से मोती ने लपका धांसू कैच

WI vs ENG, One Hand Catch : वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने दी मात

WI vs ENG, One Hand Catch : इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से दमदार जीत दर्ज की. इस मैच के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने काफी समय बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की तो किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. बटलर ने पहली ही गेंद पर हवा में शॉट खेला तो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने वाले वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती ने एक हाथ से हवा में उड़कर अद्भुत कैच लपका, जिसे देखकर बटलर हैरान हो गए और फिर उन्हें गोल्डन डक का शिकार बनकर पवेलियन जाना पड़ा. मोती की इसी कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.  


मोती ने लपका धांसू कैच 


दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और विल जैक्स 17 रन बनाकर चलते बने. तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले जोस बटलर ने पारी के सातवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की चौथी गेंद पर थर्ड मैंन की दिशा में हवा में शॉट खेला. उस दिशा में फील्डिंग करने वाले गुडाकेश मोती ने भागते हुए हवा में उछलकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लेकर न सिर्फ जोस बटलर को चलता किया बल्कि सभी फैंस का दिल जीत लिया. मोती की अद्भुत कैच से एक गेंद में बिना खाता खोले बटलर चलते बने. 

फिल साल्ट ने शतक से दिलाई जीत 


हालांकि ब्रिजटाउन के मैदान में इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का बल्ला जमकर गरजा. साल्ट ने 54 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के से 103 रन की नाबाद शतकीय पारी से मैच को को एकतरफा बना दिया. साल्ट के अलावा जैकब बेथल ने भी 36 गेंद में 5 चौके और दो छक्के से 58 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने 16.5 ओवरों में दो विकेट पर 183 रन बनाने के साथ आठ विकेट से जीत हासिल कर ली. 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK : शाहीन अफरीदी ने खुद को किया चोटिल तो बाबर आजम ने ऐसे बचाया उनका अंगूठा, Live मैच में टला बड़ा हादसा, देखें Video

Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 47 गेंदों में शतक ठोककर रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा कमाल