WI vs ENG, One Hand Catch : इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से दमदार जीत दर्ज की. इस मैच के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने काफी समय बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की तो किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. बटलर ने पहली ही गेंद पर हवा में शॉट खेला तो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने वाले वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती ने एक हाथ से हवा में उड़कर अद्भुत कैच लपका, जिसे देखकर बटलर हैरान हो गए और फिर उन्हें गोल्डन डक का शिकार बनकर पवेलियन जाना पड़ा. मोती की इसी कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
फिल साल्ट ने शतक से दिलाई जीत
हालांकि ब्रिजटाउन के मैदान में इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का बल्ला जमकर गरजा. साल्ट ने 54 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के से 103 रन की नाबाद शतकीय पारी से मैच को को एकतरफा बना दिया. साल्ट के अलावा जैकब बेथल ने भी 36 गेंद में 5 चौके और दो छक्के से 58 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने 16.5 ओवरों में दो विकेट पर 183 रन बनाने के साथ आठ विकेट से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें :-