WI vs ENG : किंग और कार्टी के शतकों से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदा, लगातार दूसरी बार घर में जीती वनडे सीरीज

WI vs ENG : किंग और कार्टी के शतकों से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदा, लगातार दूसरी बार घर में जीती वनडे सीरीज
इंग्लैंड के सामने शतक ठोकने के बाद बल्ला दिखाते ब्रैंडन किंग

Story Highlights:

WI vs ENG : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने जीती सीरीज

WI vs ENG : ब्रैंडन किंग और कार्टी ने ठोके शतक

WI vs ENG : इंग्लैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान दौरे पर जहां सीरीज हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्हें हार मिली है. वेस्टइंडीज की टीम के लिए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ब्रैंडन किंग (102) और केसी कार्टी (128 रन नाबाद) ने शानदार शतक ठोके. जिससे उनकी टीम ने 264 रनों के लक्ष्य का खिलौना बनाते हुए दो विकेट पर 43 ओवर में ही आठ विकेट से दमदार जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने लगातार अपने घर में दूसरी बार इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी है. 

किंग और कार्टी ने ठोके शतक 


264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग्स और एविन लुईस ने मिलकर 42 रनों की शुरुआत दिलाई. तभी लुईस 19 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले केसी कार्टी और किंग के बीच दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की विशाल साझेदारी से मैच करीब समाप्त हो गया. किंग ने 117 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के से 102 रन की पारी खेली. उनके अलावा कार्टी ने 114 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के से 128 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिता दिया. इन दोनों के शतकों से वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 267 रन बनाकर आठ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें:

KKR से बाहर होते ही बल्लेबाज का गरजा बल्ला, शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, मेगा नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए