वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने अल्जारी जोसेफ के जरिए मैदान पर किए गए हरकत के बाद उन्हें खूब लताड़ लगाई है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान अल्जारी ने कुछ ऐसा किया जिसे देख फैंस के साथ टीम के कोच सैमी भी चौंक गए. चौथे ओवर में जोसेफ काफी ज्यादा गुस्सा हो गए क्योंकि उनके कप्तान शे होप के जरिए सेट की गई फील्डिंग उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
ओवर खत्म होने के बाद मैदान से गए बाहर
जोसेफ ने जॉर्डन कॉक्स को आउट किया. लेकिन उन्होंने ये विकेट लेने के बाद जश्न नहीं मनाया. इसके बाद होप के साथ उनकी बहस हुई. ऐसे में ओवर में अंत में जोसेफ बिना टीम को बताए मैदान से बाहर चले गए. इसका नतीजा ये हुआ कि पांचवें ओवर में टीम के लिए एक फील्डर शॉर्ट हो गया.
सैमी ने लगाई झाड़
मैच के बाद टॉकस्पोर्ट के साथ बातीच में सैमी ने बताया कि, इस तरह की हरकत क्रिकेट के मैदान पर बिल्कुल सही नहीं जाएगी. हम सभी को दोस्त बनना होगा. मैं इस वातावरण को बनाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन जैसा उन्होंने किया है ये बिल्कुल सहा नहीं जाएगा. हमें इसके बारे में बात करने की जरूरत है. बता दें कि जोसेफ के बाहर जाने के बाद वो फिर से छठे ओवर में टीम से जुड़ गए लेकिन उन्हें 12वें ओवर तक गेंद नहीं दी गई. बता दें कि जोसेफ ने इसके बाद फील्डिंग में भी काफी रन दिए. हालांकि बाद में जोसेफ जब गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए.
बता दें कि सैमी खिलाड़ियों को अलग तरह से कोचिंग देते हैं. उनकी बदौलत ही टीम के भीतर आंद्रे रसेल और एविन लुईस की वापसी हुई है. उन्होंने टीम को हैंडल करने को लेकर कहा कि, मुझे खुद पर गर्व है. लेकिन जिस तरह की भाषा सभी समझते हैं मुझे उस तरह की बात करनी होती है. काफी खुशी होती है जब खिलाड़ी धीरे धीरे आगे बढ़ते हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. अब टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी करेगी. टीम में निकोलस पूरन और अकील हुसैन की वापसी होनी तय है.
ये भी पढ़ें: