भारत की महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा है कि फील्डिंग और फिटनेस टीम के लिए उच्च प्राथमिकता होगी और वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले निडर होकर क्रिकेट खेलना चाहेंगे. भारत की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी जो बांग्लादेश में आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत करेगा. मजूमदार को इस साल की शुरुआत में महिला टीम का स्थायी कोच नियुक्त किया गया था. फील्डिंग और फिटनेस का रोल कितना अहम है हम ये टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पुरुष टीम के भीतर देख चुके हैं. कमाल की फील्डिंग के चलते कई खिलाड़ियों ने मेडल जीता था जो हर मैच के बाद टीम के कोच टी दिलीप बेस्ट फील्डर को देते थे. वहीं फिटनेस के मामले में भी हर खिलाड़ी ने कमाल किया था. कुछ यही फॉर्मूला अब महिला टीम के कोच भी लागू करना चाहते हैं.
मुंबई में पहले मुकाबले से पहले भारतीय कोच ने कहा कि जब फील्डिंग और फिटनेस की बात आती है तो कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद कई सारे कैंप्स का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि, जितनी भी खिलाड़ी हैं और जो आने वाली हैं सभी को समान तरह के मौके मिलेंगे. हम इसी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.
फील्डिंग और फिटनेस सबसे पहले
मजूमदार ने आगे कहा कि, हमने पहले ही फिटनेस टेस्ट कर लिए हैं. इसका आयोजन बेंगलुरु के एनसीए में हुआ था. हम हर पैरामीटर पर खिलाड़ियों को टेस्ट कर रहे हैं और इसमें आगे बढ़ रहे हैं. इस सीजन कुल तीन टेस्ट होंगे. मजूमदार ने बल्लेबाजों को लेकर कहा कि, उन्हें निडर होकर खेलना है. इस दौरान उन्होंने शेफाली वर्मा और जमाइमा रोड्रिगेज का भी उदाहरण दिया.
मजूमदार ने बताया कि, हम विश्व कप की तरफ बढ़ रहे हैं. हर सीरीज और मैच का अपना महत्व होता है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखलाओं का अपना विशेष महत्व है.’’ मजूमदार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से महिला क्रिकेट टीम के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.
उन्होंने कहा,‘‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से विश्व कप की तैयारी शुरू करना शानदार होगा. यह दोनों सीरीज बेहद कड़ी होंगी जिससे हमें खुद को परखने का मौका मिलेगा. आगे बढ़ने के लिए मुश्किल टीमों का सामना करना महत्वपूर्ण होता है.’’ इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.
ये भी पढ़ें:
'अगर टी20 वर्ल्ड कप में चुनना चाहते हो तो मुझे अभी बता दो', BCCI और सेलेक्टर्स को रोहित शर्मा का जवाब: रिपोर्ट
मेरे कोई काम नहीं आओगे तुम...ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आपस में भिड़े सऊद शकील और सरफराज अहमद, लड़ाई का VIDEO वायरल
गौतम गंभीर के चेलों का धाकड़ प्रदर्शन फिर भी हार गई दिल्ली, टेस्ट टीम से बाहर हुए अजिंक्य रहाणे फ्लॉप, 86 रन से मुंबई की हार