विराट कोहली (Virat Kohli) की सुपर फैन श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) अपने करियर के तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने में सफल रहीं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 19 रन पर 3 विकेट लिए. साथ ही दो कैच भी लिए. श्रेयंका ने भारतीय महिला टीम का सम्मान बचा लिया. भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. उसकी नजर क्लीन स्वीप पर थी, मगर श्रेयंका ने ऐसा होने नहीं किया और भारत को आखिरी टी20 में 5 विकेट से जीत दिलाई. श्रेयंका का ये करियर का तीसरा ही मुकाबला था. उन्होंने इस सीरीज के पहले मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. भारतीय टीम में पहुंचने तक श्रेयंका की कहानी काफी दिलचस्प है.
श्रेयंका का नाम वीमेंस प्रीमियर लीग से चर्चा में आया था. वीमेंस प्रीमियर लीग से ही वो स्टार बनीं और उन्होंने काफी कुछ खीखा. उस लीग से ही उनके लिए आगे के रास्ते खुले. श्रेयंका ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद वीमेंस प्रीमियर लीग को क्रेडिट दिया. लीग के पहले सीजन के लिए उन्हें उस फ्रेंचाइजी के खरीदा था, जिस फ्रेंचाइजी की तरफ से उनके आइडियल खेलते हैं. 21 साल की श्रेयंका ने कोहली की वजह से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहचान हैं. श्रेयंका का उसी फ्रेंचाइजी की महिला टीम की तरफ से खेलना किसी सपने का हकीकत बनने से कम नहीं था. उन्होंने इसके बाद आरसीबी के लिए कमाल की गेंदबाजी की और 7 मैचों में 6 विकेट लिए.
श्रेयंका का सफर
उन्हें वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गयाना अमेजन ने भी चुना. वो इस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय थीं. श्रेयंका इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजी रहीं. उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए थे. वीमेंस प्रीमियर लीग से निकलकर वो कैरेबियन प्रीमियर लीग पहुंची और वहां पर धमाल मचाया. इसके बाद वो इंग्लैंड ए के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम का हिस्सा रहीं. उन्होंने 5 विकेट लिए और इसके बाद सीनियर टीम में श्रेयंका ने शानदार एंट्री हुई.