INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा

INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा
यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

महिला टीम इंडिया ने पहले दिन रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ महिला टीम इंडिया ने बनाए 410 रन

इंग्लैंड की महिला टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद एकमात्र टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरी तो महिला टीम इंडिया (India Women vs England Women) ने जमकर बदला लिया. टी20 सीरीज हार के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की महिला गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए स्टंप्स तक सात विकेट पर रिकॉर्ड 410 रन बना डाले. जिससे महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 88 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ कि किसी महिला टीम ने एक दिन में 400 से अधिक का स्कोर बनाया. इससे पहले इंग्लैंड ने इस तरह का कारनामा 1935में किया था. जब उनकी टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान में एक दिन में 431 रन बना डाले थे. इसके बाद अब महिला टीम इंडिया का नाम जुड़ गया है.

डेब्यू बैटर ने जड़ी फिफ्टी 


मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और सलामी बैटर को छोड़कर उसके बाद जो भी बैटर आई उसने लगभग फिफ्टी जड़ी. स्मृति मांधना (17) और शेफाली वर्मा (19) कुछ ख़ास नहीं कर सकी. लेकिन इसके बाद डेब्यू करने वाली शुभा सतीश (69) और जेमिमा रोड्रिग्स (68) ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन दोनों फिफ्टी जड़कर चलती बनीं. तभी कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बेहतरीन बल्लेबाज कर रहीं थी मगर दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट के चलते वह 49 रन के स्कोर पर आउट हो गई.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

हरमनप्रीत कौर विकेटों के बीच दौड़ में फिर हारी, इस साल दूसरी बार क्रीज के बाहर फंसा बल्ला, रन-आउट से मचा हंगामा, देखें Video

20 साल का खिलाड़ी भारत दौरे के लिए हुआ सेलेक्ट, कोच ने फोन किया तो नहीं उठाया, अब टीम इंडिया को दी चेतावनी
AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने ठोका 26वां टेस्ट शतक तो मिचेल जॉनसन के मीम होने लगे वायरल, क्यों मनाया अलग तरह का जश्न, खुद किया खुलासा