भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड (INDW vs ENGW) की टीम के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इकलौता टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट में टीम इंडिया ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत की तरफ से 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिसमें से दो बल्लेबाजों ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक ठोक दिया. जमाइमा रोड्रिगेज जब बल्लेबाजी के लिए आई तब टीम ने 47 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान दूसरे छोर पर शुभा सतीश थीं जिनका भी ये डेब्यू मैच था.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
दोनों ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. इस दौरान दोनों के बल्ले से पहले ही मैच में अर्धशतक निकला. सतीश ने डेब्यू मैच में 76 गेंद पर 69 रन ठोके. सतीश ने अपने नाम दूसरा सबसे तेज अर्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड भी किया. ये बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाली दूसरी महिला बल्लेबाज बन गई है. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 13 चौके लगाए. वहीं जमाइमा ने 99 गेंदों पर 68 रनबनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले आखिरी बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में टेस्ट मैच खेला था. हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जमाइमा वनडे और टी20 में रेगुलर हैं. अब तक वो 24 वनडे और 89 टी20 खेल चुकी हैं. वनडे में 23.77 की औसत के साथ उन्होंने 523 रन बनाए हैं और 4 अर्धशतक ठोके हैं. जबकि टी20 में उन्होंने 30.04 की औसत के साथ कुल 1923 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 10 अर्धशतक हैं.
शुभा सतीश की बात करें तो इस बल्लेबाज को हाल ही में वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 लाख रुपए में खरीदा है. शुभा और जमाइमा के साथ रेणुका ने भी टेस्ट में अपना डेब्यू किया. इंग्लैंड के खिलाफ शुभा सबसे तेज टेस्ट अर्धसतक जड़ने वाली भारत की दूसरी महिला हैं लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो पहले नंबर पर संगीता दबीर हैं जिन्होंने 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ 40 गेंद पर अर्धशतक ठोका था. वहीं ये बल्लेबाज भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू पर 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली 12वीं महिला खिलाड़ी बन गई है.
ये भी पढ़ें :-
20 साल का खिलाड़ी भारत दौरे के लिए हुआ सेलेक्ट, कोच ने फोन किया तो नहीं उठाया, अब टीम इंडिया को दी चेतावनी
AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने ठोका 26वां टेस्ट शतक तो मिचेल जॉनसन के मीम होने लगे वायरल, क्यों मनाया अलग तरह का जश्न, खुद किया खुलासा
'सबकी आंखों में आंसू थे, कोई खाना नहीं खा रहा था', मोहम्मद शमी ने बताया कैसा था वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल