Sherfane Rutherford Half Acre land in USA: वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर शेरफेन रदरफॉर्ड (Sherfane Rutherford) को ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 (Global T20 Canada 2023) के फाइनल में अच्छे प्रदर्शन का रोचक इनाम मिला. मॉन्ट्रियल टाइगर्स के इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने पर प्लेयर दी टूर्नामेंट चुना गया. पुरस्कार के रूप में शेरफेन रदरफॉर्ड को अमेरिका में आधा एकड़ जमीन दी गई. संभव है कि यह पहली बार है जब किसी क्रिकेटर को जोरदार खेल दिखाने पर इनाम के तौर पर जमीन मिली है. ग्लोबल टी20 कनाडा में मिले इस पुरस्कार की काफी चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है. यह साफ नहीं हो पाया कि रदरफॉर्ड को आधा एकड़ जमीन अमेरिका में कहां मिलेगी.
रदरफॉर्ड की टीम मॉन्ट्रियल ने फाइनल में सर्रे टाइगर्स को पांच विकेट से मात दी. फाइनल में जीत के लिए मिले 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉन्ट्रियल ने रदरफॉर्ड के 29 गेंद में नाबाद 38 रन के बूते आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. उनके अलावा आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने छह गेंद में 20 रन बनाए. उन्होंने ही आखिरी गेंद पर विजयी छक्का लगाया.
रदरफॉर्ड टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने आठ पारियों में 44 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए. नाबाद 84 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने कुल 12 छक्के लगाए और इस मामले में भी वे कॉलिन मनरो (14) के बाद दूसरे नंबर पर रहे.
24 साल के रदरफॉर्ड आईपीएल का हिस्सा भी रहे हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के साथ रहे हैं. आईपीएल में वे 10 मैच खेले और इनमें 59 रन बना पाए. आखिरी बर 2022 में आईपीएल का हिस्सा थे और तब वे आरसीबी का हिस्सा थे. आईपीएल 2023 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया और इसके बाद किसी ने उन पर दांव नहीं लगाया.
अभी ग्लोबल टी20 का तीसरा एडिशन समाप्त हुआ. 2018 में पहली बार यह टूर्नामेंट हुआ था. इस बार करीब चार साल के अंतराल के बाद इसका आगाज हुआ. 2023 के एडिशन में ग्लोबल टी20 में छह टीमें शामिल रहीं.
ये भी पढ़ें
IND vs WI 3rd T20I: टीम इंडिया आज हारी तो चकनाचूर होगा 6 साल का विजयी रथ, वेस्ट इंडीज रच देगा कामयाबी का नया इतिहास
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी बॉलिंग पर कही ऐसी बात, गूंजने लगे ठहाके, रितिका भी नहीं रोक पाईं हंसी, देखिए Video