शाकिब अल हसन की जिद्द 18 खिलाड़ियों पर पड़ी भारी, मैदान पर कर दी ऐसी हरकत कि पूरी टीम टूर्नामेंट से बाहर

शाकिब अल हसन की जिद्द 18 खिलाड़ियों पर पड़ी भारी, मैदान पर कर दी ऐसी हरकत कि पूरी टीम टूर्नामेंट से बाहर
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के खिलाड़ी

Story Highlights:

शाकिब अल हसन की जिद्द बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा पर पड़ी भारी

बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा ने सुपर ओवर खेलने से किया इनकार

ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में एक बड़ा विवाद हो गया है. शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद जीटी20 कनाडा टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा के कप्तान शाकिब अल हसन ने एलिमिनेटर के विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर खेलने से इनकार कर दिया. एलिमिनेटर में बांग्ला टाइगर्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच मुकाबला होना था, हालांकि लगातार बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका. ऐसा माना जा रहा था कि पॉइंट्स टेबल में आगे होने के कारण बांग्ला टाइगर्स क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई कर लेंगे. लेकिन रेफरी ने इस दौरान सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकालने का फैसला किया.

शाकिब की जिद्द पड़ी भारी

 

जीटी20 कनाडा टूर्नामेंट में शाकिब अल हसन की जिद्द 18 खिलाड़ियों पर भारी पड़ी. बारिश के कारण बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा और टोरंटो नेशनल्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला नहीं खेला जा सका. पॉइंट्स टेबल में आगे होने के कारण बांग्ला टाइगर्स क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई करना तय माना जा रहा था. लेकिन मैच रेफरी ने इस दौरान सुपरओवर के जरिए मैच का नतीजा निकालने का फैसला किया.

बांग्ला टाइगर्स ने लीग राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने सात मैचों में से चार में जीत हासिल की थी. ​​शाकिब का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने छह मैचों में केवल सात विकेट लिए. इस बीच ब्रैम्पटन वॉल्व्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच पहला क्वालीफायर भी बारिश के कारण धुल गया जिसके बाद मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया क्योंकि वे वॉल्व्स से आगे थे. 
 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic: गोल्ड जीतने की खुशी में कोच को आया कार्डियक अरेस्ट, भारतीय मूल के डॉक्टर ने बचाई जान, चेलों ने 5 स्वर्ण पदक जीत रच दिया इतिहास
Paris Olympic 2024 में भारत का अभियान 6 मेडल के साथ समाप्त, जानिए किस खिलाड़ी ने कौनसे इवेंट में जीता पदक

राहुल द्रविड़ ने खोले टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों के राज, कोचिंग से हटने के बाद बोले- वे सुपरस्टार्स हैं और उनमें ईगो...