शुभमन गिल के दादा-दादी World Cup Final देखने क्‍यों नहीं गए अहमदाबाद? अब IND-PAK बॉर्डर के पास...

शुभमन गिल के दादा-दादी World Cup Final देखने क्‍यों नहीं गए अहमदाबाद? अब IND-PAK बॉर्डर के पास...
शुभमन गिल के दादा- दादी टीवी पर ही देखेंगे फाइनल

Highlights:

अहमदाबाद नहीं गए शुभमन गिल के दादा दादी

घर पर टीवी पर देखेंगे फाइनल

स्‍टेडियम नहीं जाने की बताई वजह

पूरे देश की नजर अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम पर टिकी हुई है. अहमदाबाद नीले रंग में रंग गया है. दूर-दूर से फैंस भारत vs ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. भारतीय प्‍लेयर्स का परिवार भी अहमदाबाद पहुंच गया है, हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है. स्‍टेडियम को टीम इंडिया के रंग में रंगना चाहता है, मगर भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज शुभमन गिल (shubman gill) के दादा-दादी स्‍टेडियम नहीं जाना चाहते. उन्‍होंने इसके पीछे की वजह भी बताई. 

शुभमन के दादा सरदार दीदार सिंह और उनकी दादी गुरमेल भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर के पास मौजूद अपने घर पर वर्ल्‍ड कप का फाइनल देखेंगे. शुभमन का परिवार चंडीगढ़ में रहता है, मगर उनके दादा - दादी भारत पाकिस्‍तान बॉर्डर से महज 8 किमी दूर स्थित गांव में ही रहते हैं. इस गांव में शुभमन गिल ने पहली बार हाथ में बल्‍ला थामा था, जब वो महज 3 साल के थे. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार उनके दादा ने कहा कि गिल जब तक 6 साल के हुए, उन्‍होंने किचन को अपने खेल से अच्‍छा खासा नुकसान कर दिया था. उस वक्‍त उनकी दादी ने कहा कि उन्‍हें क्रिकेटर बनाया जाए.

टीवी पर देखेंगे फाइनल

इसके कुछ समय बाद जब उनके दादा जालंधर गए तो वहां से वो नेट, तीन बैट और लेदर की काफी गेंद साथ लेकर आए थे. गिल की दादी ने साफ साफ कह दिया है कि वो रविवार को अपनी कुर्सी से भी नहीं हिलेंगी.

गिल के दादा-दादी फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद नहीं गए, जबकि वो आईपीएल फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद गए थे, मगर उनका अनुभव कुछ खास नहीं था. उनका कहना है कि स्‍टेडियम में उन्‍हें अपना बेटा दिखता ही नहीं था. उनका कहना है कि अगर चेहरा साफ साफ देखना है तो टीवी काफी बेहतर है. गिल की दादी ने कहा कि जब वो आईपीएल फाइनल के लिए अहमदाबाद गई थीं तो उन्‍हें अहसास हुआ कि उनका पोता बड़ा स्‍टार बन गया है. काफी लोग उनसे मिलने आए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: हाईएस्ट-लोएस्ट स्कोर, पहले या बाद में बैटिंग, स्पिन या पेस? नरेंद्र मोदी स्टेडियम के हर पहलू पर डालिए नजर

IND vs AUS Final : वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, कहा - उनकी ताकत से डर नहीं बल्कि...
IND vs AUS: अहमदाबाद टीम इंडिया के लिए रहा है लकी, ये पांच बड़े मुकाम इसी मैदान पर हुए हासिल