Dimuth Karunaratne : आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर करुणारत्ने ने रचा इतिहास, गावस्कर के बाद कोई बैटर इस कारनामे को दे सका अंजाम

Dimuth Karunaratne : आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर करुणारत्ने ने रचा इतिहास, गावस्कर के बाद कोई बैटर इस कारनामे को दे सका अंजाम

श्रीलंका और आरलैंड (Srilanka vs Ireland) के बीच जिम्बाब्वे की सरजमीं में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne Century) ने आयरलैंड के खिलाफ जैसे ही अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. सुनील गावस्कर के ख़ास क्लब में उन्होंने जगह बना डाली. करुणारत्ने ने 103 गेंदों पर आयरलैंड के खिलाफ 8 चौके से 103 रन बनाए. जिससे श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

 

48 रन पर गिर गए थे दो विकेट 


जिम्बाब्वे के बुलावायो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जिसका फायदा श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने उठाया. करुणारत्ने और पथुम निसंका के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई. तभी निसंका 26 गेंदों पर चार चौके से 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कुसल मेंडिस भी गोल्डनडक का शिकार बन गए और श्रीलंका के 48 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सदीरा समरविक्रमा ने करुणारत्ने के साथ तीसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी से श्रीलंका को उबार दिया. सदीरा ने 86 गेंदों पर चार चौके से 82 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर करुणारत्ने टिके रहे और उन्होंने 103 गेंदों पर 8 चौके से 103 रन जड़कर वनडे करियर का पहला शतक ठोक इतिहास रच डाला.

 

गावस्कर के बाद किया ये कारनामा 


टेस्ट क्रिकेट करियर में दिमुथ करुणारत्ने ने 16 टेस्ट शतक जमाने के बाद अपना पहला वनडे शतक जड़ा. जबकि इस लिस्ट में सुनील गावस्कर सबसे आगे हैं. जिन्होंने 34 टेस्ट शतक जड़ने के बाद वनडे क्रिकेट में इकलौता शतक साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था. उस मैच में गावस्कर ने भी 103 रन की नाबाद पारी खेल डाली थी. अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक जड़ने के वनडे में पहला शतक जड़ने से दिमुथ करुणारत्ने का नाम जुड़ गया है.

 

वहीं श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में लगातार फिफ्टी प्लस स्कोर की पारी लगातार 5 बार खेलने वाले करुणारत्ने 5वें बल्लेबाज बन गए हैं.

 

श्रीलंका के लिए लगातार वनडे पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:-

 

5 - सनथ जयसूर्या, 1997 
5 - तिलकरत्ने दिलशान, 2013
5 - कुमार संगाकारा, 2014 
5 - दिनेश चंडीमल,  2016
5 - दिमुथ करुणारत्ने, 2023 

 

ये भी पढ़ें :- 

Steve Smith : लॉर्ड्स में आर्चर की घातक बाउंसर को स्मिथ ने किया याद, कहा - '12 बीयर पीने के बाद जैसा महसूस हो रहा था'

इशांत शर्मा ने बताए वे 3 तेज गेंदबाज जो बनेंगे टीम इंडिया का फ्यूचर, इस पेसर को सबसे ज्यादा सराहा, कहा- मैंने उससे सिंपल आदमी नहीं देखा