लखनऊ के बल्लेबाज का धमाल, 63 गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, वेस्टइंडीज ने खड़ा किया 374 रनों का टोटल

लखनऊ के बल्लेबाज का धमाल, 63 गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, वेस्टइंडीज ने खड़ा किया 374 रनों का टोटल

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से बल्ले से धमाल मचाने के बाद भी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran Century) का बल्ला रुकने के नाम नहीं ले रहा है. पूरन ने जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मैच में नेदरलैंड के खिलाफ फिर से शतक जड़ डाला है. ये पूरन का क्वालीफायर में चौथे मैच में दूसरा जबकि करियर का तीसरा वनडे शतक है. पूरन ने नेदरलैंड के खिलाफ 65 गेंदों में 9 चौके और छह छक्के से 104 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज ने नेदरलैंड के सामने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 374 रनों का पहाड़ जैसा टोटल बना डाला.

 

पूरन ने 63 गेंदों में शतक किया पूरा 


नेदरलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने ओपनिंग में टीम को 101 रनों की दमदार शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी चार्ल्स 55 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 54 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शामराह ब्रूक्स (25) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि अन्य सलामी बल्लेबाज किंग ने 81 गेंदों में 13 चौके से 76 रनों की पारी खेली. लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से नेदरलैंड के गेंदबाजों को खदेड़ कर रख डाला. निकोलस ने 63 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के से अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा जबकि 65 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 374 रन बनाए.

 

पूरन की दमदार फॉर्म 


निकोलस की दमदार फॉर्म आईपीएल 2023 से जारी है. आईपीएल में उन्होंने लखनऊ की तरफ से 15 मैचों में 29.83 की औसत से 358 रन बनाए थे. जबकि इसके बाद वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दूसरे मैच में उन्होंने 115 रन की पारी तो उसके बाद चौथ मैच में फिर से शतक जड़ डाला है. पूरन अब अपनी दमदार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज को भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए हर हाल में क्वालीफाई कराना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rinku Singh : 'रिंकू बच्चा नहीं बल्कि बाप है...', फैन के सवाल पर क्यों भड़क उठे शाहरुख खान

World Cup 2023 Schedule : 3 महीने पहले ही क्यों ICC वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हो रहा है ऐलान, जानें कैसे पाकिस्तान की वजह से हुई देरी