ICC World Cup 2023 Qualifiers: धोनी के गेंदबाज की फिरकी में फंसा नीदरलैंड्स, 21 रन से श्रीलंका की जीत, 7वें पायदान पर पहुंचा आयरलैंड

ICC World Cup 2023 Qualifiers: धोनी के गेंदबाज की फिरकी में फंसा नीदरलैंड्स, 21 रन से श्रीलंका की जीत, 7वें पायदान पर पहुंचा आयरलैंड

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर (ICC World Cup Qualifier) में श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड्स को 21 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पायदान हासिल कर लिया है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ली. टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 47.4 ओवरों में ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इस तरह पूरी टीम 213 रन ही बना पाई. टॉप ऑर्डर में पहले पांच बल्लेबाजों में सिर्फ दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले से ही 33 रन निकले. इसके अलावा बाकी के सभी बल्लेबाज फेल रहे.

 

 

 

अकेले लड़े सिल्वा


हालांकि इसके बाद धनंज्य डी सिल्वा ने कमाल का प्रदर्शन किया और धीरे धीरे रन बटोरने शुरू किए. दूसरे छोर से बल्लेबाज उनका साथ देते गए. किसी तरह उन्होंने 111 गेंद पर 93 रन ठोके और टीम को 208 रन तक पहुंचाया. लेकिन दूसरे छोर से पूरा साथ न मिल पाने के चलते पूरी टीम 213 रन ही बना पाई.

 

नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. इसमें लोगन वैन बीक ने 3 विकेट, बास डी लीड ने 3 विकेट, रयान क्लीन ने 1, आर्यन दत्त ने 1 और शाकिब जुल्फीकार ने 2 विकेट अपने नाम किए.

 

तीक्षणा की फिरकी में फंसी नीदरलैंड्स


नीदरलैंड्स की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम की बेहद खराब शुरुआत रही. दोनों ही ओपनर्स यानी की विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ दाउद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद वेस्ले और बास डी लीड के बीच 77 रन की अहम साझेदारी हुई. लेकिन कुसल मेंडिस ने इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद हसरंगा ने तेजा निदामनुरु 0 पर ही पवेलियन लौट गए. नीदरलैंड्स की टीम के 4 विकेट 100 रन के भीतर ही गिर गए.

 

हालांकि एक बल्लेबाज ऐसा था जो अंत तक लड़ता दिखाई दिया. स्कॉट एडवर्ड्स एक छोर पर डटे रहे और 67 रन की पारी खेली. हालांकि इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 192 रन पर ढेर हो गई.

 

श्रीलंका की तरफ से जिस एक गेंदबाज ने नीदरलैंड्स की टीम को हिलाकर रख दिया वो महीष तीक्षणा थे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में कमाल करने के बाद तीक्षणा ने इस मैच में 9 ओवरों में 3 विकेट लिए और टीम को जीत दिला दी.

 

7वें नंबर पर आयरलैंड का कब्जा


आयरलैंड और अमेरिका के बीच 7वें नंबर की जंग थी. दोनों टीमें भारत तो नहीं जाएंगी लेकिन दोनों के बीच ये जंग थी कि आखिरी मुकाबला कौन जीतेगा. अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन टीम ने शुरुआत में ही पहले दो विकेट गंवा दिए. साइतेजा मुकामल्ला और सुशांत मोदानी के बीच 88 रन की साझेदारी हुई. हालांकि दोनों अर्धशतक बनाकर चलते बने. एक समय अमेरिका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन था. लेकिन इसके बाद टीम 168 तक पहुंचती पहुंचती 9 विकेट गंवा बैठी. पूरी टीम 196 रन पर ऑलआउट हो गई. आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

 

आयरलैंड की टीम ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए. पॉल स्टर्लिंग ने अपना अर्धशतक बनाया. एंडी मैकब्राइन ने 35, एंडी बालबिर्नी ने 45 रन जोड़े. कप्तान अंत तक नाबाद रहा और इस तरह 34.2 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर आयरलैंड ने जीत हासिल कर ली. हैरी टेक्टर ने 25 रन का योगदान दिया. इसके अलावा लोरकन टकर और कर्टिस कैंफर ने भी 25 और 4 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें:

Duleep Trophy: IPL के बाद बुरी तरह फ्लॉप हुए रिंकू सिंह, जीत के करीब पहुंची धोनी के चेले की टीम

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने पिच पर की ऐसी हरकत, क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ अब तक ऐसा, फैंस भी हैरान, VIDEO