WC 2023 Qualifier : 55 रन पर गिरे 3 विकेट, फिर पूरन और हॉप दोनों ने उड़ाए शतक, 216 रनों की साझेदारी से रच डाला इतिहास

WC 2023 Qualifier : 55 रन पर गिरे 3 विकेट, फिर पूरन और हॉप दोनों ने उड़ाए शतक, 216 रनों की साझेदारी से रच डाला इतिहास

वेस्टइंडीज के बलेल्बाज निकोलस पूरान और शे हॉप ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर (ICC ODI World Cup Qualifier 2023) मुकाबले में बल्ले से धमाल मचा डाला. नेपाल के सामने मैच में एक समय वेस्टइंडीज के 55 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद निकोलस पूरन और शे हॉप ने पारी को संभाला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 216 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. पूरन ने जहां 115 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज शे हॉप ने 132 रन बनाए. इन दोनों के शतकों से वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 339 रन बनाए.

 

पूरन और हॉप का गरजा बल्ला 


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका फायदा भी उठाया और 16वें ओवर तक वेस्टइंडीज के 55 रन पर तीन विकेट चटका डाले थे. लेकिन नंबर चार पर आने वाले शे हॉप और नंबर 5 पर आने वाले निकोलस पूरन ने पारी को संभाला. इन दोनों ने खुलकर बल्लेबाजी की और नेपाल के हावी होते गेंदबाजों को खदेड़ कर रख डाला. पहले 107 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के से हॉप ने जहां शतक पूरा किया. इसके बाद पूरन ने भी 81 गेंदों पर 9 चौके और चार छक्के से शतक जड़ डाला. जबकि दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 216 रनों की साझेदारी हुई और वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास की ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बनी.

 

वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी वनडे साझेदारी :-

 

226 रन- शिवनायारण चंद्रपॉल और कार्ल हूपर, ईस्ट लंदन, 1999

216 रन - शे हॉप और निकोलस पूरन, हरारे, 2023

211 रन - ड्वेन ब्रावो और एडवर्ड्स, हैमिल्टन, 2014

192 रन - दिनेश रामदीन और मार्लोन सैमुअल्स, ब्रिजटाउन, 2016


वेस्टइंडीज का चौथा विकेट 271 के स्कोर पर गिरा और पूरन 94 गेंदों पर 10 चौके व चार छक्के से 115 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद 129 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के से 132 रन बनाकर हॉप भी चलते बने. जिससे वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों के अंत तक 7 विकेट पर 339 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Dhoni-Jadeja : धोनी और जडेजा के बीच दरार पर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को ICC ने दी बड़ी सजा, Ashes 2023 के पहले टेस्ट में की थी यह गलती