WC 2023 Qualifier, Sikandar Raza : पहले गेंद से चटकाए 4 विकेट फिर 54 गेंदों में तूफानी शतक ठोक सिकंदर ने रचा इतिहास, 316 रन के चेज में ज़िम्बाब्वे ने नेदरलैंड को हराया

WC 2023 Qualifier, Sikandar Raza : पहले गेंद से चटकाए 4 विकेट फिर 54 गेंदों में तूफानी शतक ठोक सिकंदर ने रचा इतिहास, 316 रन के चेज में ज़िम्बाब्वे ने नेदरलैंड को हराया

जिम्बाब्वे में इन दिनों भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023 Qualifier) के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसमें जिम्बाब्वे के ही सिकंदर रजा ने अपने हरफनमौला खेल से नेदरलैंड को मैच में खदेड़ कर रख डाला. सिकंदर ने मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए जहां चार विकेट झटके. वहीं इसके बाद 316 रनों के चेज को अपने तेज तर्रार बल्लेबाजी से बौना बना डाला. सिकंदर ने ज़िम्बाब्वे के लिए वनडे मैच में 54 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के से 100 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे जिम्बाब्वे ने 40.5 ओवरों में ही चार विकेट पर 319 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर डाली. जबकि सिकंदर ने 54 गेंदों पर जिम्बाब्वे के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला.

 

नेदरलैंड ने बनाए 315 रन 


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने नेदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में नेदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉव ने 120 रनों की ओपनिंग में दमदार शुरुआत दिलाई. हालांकि तभी मैक्स 67 गेंदों पर 10 चौके से 59 रन पर आउट हो गए और ज़िम्बाब्वे के लिए पहली सफलता 21वें ओवर में स्पिनर सिकंदर रजा ने दिलाई. इसके बाद सिकंदर ने विकेटों की लाइन लगा डाली पर नंबर तीन पर आए वेस्ले बारेसी भी चार रन बनाकर सिकंदर का शिकार बन गए. जबकि 111 गेंदों पर 9 चौके से 88 रन बनाने वाले विक्रमजीत भी सिकंदर की गेंद का जवाब नहीं दे सके. इस तरह नेदरलैंड के एक समय 238 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे. तभी कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने एक छोर संभाले रखा और 72 गेंदों पर 8 चौके से 83 रनों की पारी खेली. जिससे नेदरलैंड ने पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवरों में 6 विकेट पर 315 रन बनाए. सिकंदर ने गेंदबाजी में 10 ओवर के स्पेल में 55 रन देकर 4 विकेट झटके.

 

सिकंदर ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक 


316 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय जिम्बाब्वे को पहला झटका 80 रन के स्कोर पर कप्तान क्रेज एर्विन के रूप में लगा. क्रेग 48 गेंदों पर 9 चौके से 50 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले सीन विलियम्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी. 162 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज पर सिकंदर रजा आए और उन्होंने विलियम्स के साथ पारी को आगे बढाया. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई. जहां से मैच ज़िम्बाब्वे के पक्ष में जाता नजर आने लगा. विलियम्स ने 58 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और दो छक्के से 91 रन बनाए. जबकि सिकंदर ने अंत तक नाबाद रहते हुए 54 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी से 6 चौके और 8 छक्के से 102 रन बनाए. जिससे जिम्बाब्वे ने 40.5 ओवरों में 4 विकेट पर 319 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली. 

 

नेपाल ने अमेरिका को हराया 

 

वहीं एक अन्य क्वालीफायर मैच में अमेरिका ने नेपाल के खिलाफ शयान जहांगीरी के नाबाद 100 रन की बदौलत पहले खेलते हुए 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में नेपाल ने भीम शर्की की 114 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से खेली गई 77 रनों की पारी से आसान जीत दर्ज कर डाली. नेपाल ने 43 ओवरों में 4 विकेट पर 211 रन बनाकर अमेरिका को 6 विकेट से हराया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Women Team India : 2011 में भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब टीम इंडिया का कोच बनने से किया इनकार, जानें क्या है मामला

3.4 ओवर, 9 रन और 4 विकेट, बाएं हाथ के स्पिनर ने दिखाई जादूगरी, विरोधी टीम को 59 रन पर समेट लूटी महफिल