आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में अब ग्रुप स्टेज के बाद सुपर सिक्स राउंड में भी जिम्बाब्वे का विजयी क्रम जारी है. ग्रुप स्टेज में लगातार चार मैच जीतने के बाद सुपर सिक्स में भी अब जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रनों से हार का स्वाद चखाया. जिससे जिम्बाब्वे ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर डाली है. जिम्बाब्वे के लिए ओमान के खिलाफ उनके कप्तान शॉन विलियम्स ने 103 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के से 142 रनों की पारी खेली. जिससे जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 332 रन बनाए थे. इसके जवाब में ओमान की टीम में शामिल गुजराती खिलाड़ी कश्यप प्रजापति ने 97 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे ओमान की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 318 रन ही बना सकी और उसे 14 रन से हार का सामना करना पड़ा.
शॉ विलियम्स ने खेली 142 रनों की पारी
बुलावायो के मैदान पर ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत सही नहीं रही और 48 रन के स्कोर तक उसके दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले जिम्बाब्वे के कप्तान शॉन विलियम्स ने एक छोर संभाला और तीसरे विकेट के लिए वेस्ले के साथ 64 रनों की साझेदारी निभाई. मगर तभी वेस्ले 26 गेंदों पर एक छक्के से 23 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सिकंदर रजा ने कप्तान का साथ निभाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हो गई. यहां से जिम्बाब्वे ने मैच में वापसी की और सिकंदर 49 गेंदों पर 6 चौके से 42 रन बनाकर चलते बने. जबकि दूसरे छोर पर विलियम्स ने बल्लेबाजी जारी रखी और 103 गेंदों पर 14 चौके व तीन छक्के से 142 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जिससे जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 332 रन बनाए. ओमान के लिए सबसे अधिक 4 विकेट फैयाज बट्ट ने लिए.
ये भी पढ़ें :-