World Cup 2023 Qualifier : हसरंगा ने 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, 180 पर सिमटी यूएई, श्रीलंका ने 175 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

World Cup 2023 Qualifier : हसरंगा ने 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, 180 पर सिमटी यूएई, श्रीलंका ने 175 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

भारत में अक्टूबर माह से होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ज़िम्बाब्वे में इन दिनों क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसमें श्रीलंकाई टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर बड़ी जीत दर्ज की है. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए कुसल मेंडिस की 78 रनों की पारी के दमपर 355 रन बनाए थे. जिसके बाद वानिंदु हसरंगा ने अपनी फिरकी से धमाल मचाया और आठ ओवर के स्पेल में 24 रन देकर यूएई के 6 विकेट चटका डाले. जिससे यूएई की टीम 39 ओवरों में 180 रन ही बना सकी और उसे श्रीलंका के सामने 175 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

 

श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी 


बुलावायो के मैदान पर यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया और ओपनिंग में पथुम निसंका व दिमुथ करुणारत्ने के बीच पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई. तभी करुणारत्ने 54 गेंदों पर 7 चौके से 52 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस ने अपना कौशल दिखाया. लेकिन निसंका 76 गेंदों पर 5 चौके से 57 रन बनाकर चलते बने. जिससे 138 के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा. तभी नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सदीरा समरविक्रमा ने मेंडिस का साथ निभाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई. कुसल मेंडिस 63 गेंदों पर 10 चौके से 78 रन बनाकर चलते बने. जबकि समरविक्रमा ने भी 64 गेंदों पर 9 चौके से 73 रन बनाए. अंत में श्रीलंका के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले चरित असलंका ने 23 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्के से 48 रनों की तेज तर्रार नाबाद पारी खेल डाली. जिससे श्रीलंका ने 50 ओवरों के अंत तक 6 विकेट पर 355 रन बनाए. यूएई के लिए सबसे अधिक दो विकेट अली नसीर ही ले सके. श्रीलंका की तरफ से चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया.

 

हसरंगा ने चटकाए 6 विकेट 


356 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत सही नहीं रही और 119 रन के स्कोर तक उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. मगर इसके बाद भी उनके विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और देखते ही देखते उनकी पूरी टीम 180 रनों पर सिमट गई. यूएई के बल्लेबाज हसरंगा की फिरकी नहीं झेल सके और उन्होंने 8 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 6 विकेट चटका डाले. जिससे श्रीलंका ने 175 रनों की विशाल जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप 2023 की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दी गाली, इंग्लिश बॉलर को मिलेगी सजा! ऑस्ट्रेलिया से कहा- यह नहीं सह सकते तो क्या सहोगे
जो लखनऊ सुपर जायंट्स में एक मैच नहीं खेल पाया उसने इंग्लैंड में मचाई तोड़फोड़, 24 गेंद में ठोके 8 छक्के, टीम ने बनाया पहाड़ सा स्कोर