21 साल पहले वर्ल्ड कप में इस टीम ने किया था अफगानिस्तान जैसा चमत्कार, फिर भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में क्या कुछ गुजरी थी?

21 साल पहले वर्ल्ड कप में इस टीम ने किया था अफगानिस्तान जैसा चमत्कार, फिर भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में क्या कुछ गुजरी थी?
जीत के बाद फैंस का शुक्रियाअदा करती अफगानिस्तान और केन्या की टीम

Highlights:

अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में हैसाल 2003 में भी केन्या ने भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया था

राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम ने नया इतिहास बना दिया है. ये टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अफगानिस्तान को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक का था. दोनों ने मिलकर कुल 8 विकेट लिए और अफगानिस्तान की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. 8 रन से मिली जीत अफगानिस्तान और फैंस के लिए बेहद बड़ी जीत है. ऐसे में अब टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज से 21 साल पहले एक और एसोसिएट देश ने साल 2003 वनडे वर्ल्ड कप में इसी तरह का कमाल किया था लेकिन अंत में भारत ने सेमीफाइनल में टीम को मात दे दी. केन्या की टीम ने साल 2003 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान जैसा ही प्रदर्शन किया था.

 

केन्या ने बड़ी टीमों को चटाई थी धूल


साल 2003 वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत केन्या के लिए बेहद खराब रही थी क्योंकि टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी. लेकिन इसके बाद टीम ने कनाडा के खिलाफ पहली जीत हासिल की और 6 विकेट से मैच जीता. इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉकओवर मिल गया क्योंकि नैरोबी में सुरक्षा को लेकर दिक्कतें थीं.  लेकिन चौथे ग्रुप में केन्या ने उस वक्त श्रीलंका को हैरान कर दिया जब टीम ने 53 रन से जीत हासिल की. इसके बाद अगले मैच में टीम ने बांग्लादेश को 32 रन से हराया. लेकिन लगातार जीत रही टीम पर वेस्टइंडीज की टीम ने लगाम लगाई जब टीम को 142 रन से बड़ी हार मिली. हार के बावजूद केन्या की टीम ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर रही और टीम सुपर सिक्स स्टेज में पहुंच गई.

 

अगले दौर में मिले दो हार


सुपर सिक्स में टीम की टक्कर सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया से हुई. केन्या ने चैलेंज दिया लेकिन अंत में उसे भारत ने 6 विकेट से हरा दिया. लेकिन अगले मुकाबले में टीम ने जिम्बाब्वे को 133 रन पर आउट कर दिया और 7 विकेट से लक्ष्य का पीछा कर लिया. केन्या की टीम के पास 24 ओवर और बाकी थे. सुपर सिक्स में टीम तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी. लेकिन इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कोई मौका नहीं दिया और केन्या को 5 विकेट से हार मिली.

 

केन्या ने इस तरह किया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई


सुपर सिक्स स्टेज में केन्या ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता था. लेकिन इसके बावजूद टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. ऐसा पाइंट्स सिस्टम के चलते हुआ. जिस टीम ने भी सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया था उसे हर जीत के लिए 4 पाइंट्स मिले थे. वहीं मैच ड्रॉ होने या मैच न होने पर 2 पाइंट्स थे. ऐसे में केन्या के कुल 14 पाइंट्स थे और टीम सुपर सिक्स पाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी. न्यूजीलैंड की टीम के लिए वॉकओवर महंगा साबित हुआ और टीम आखिरी 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. ऐसे में केन्या पहली ऐसी एसोसिएट बनी जो सेमीफाइनल में पहुंची.

 

सेमीफाइनल में हुई थी भारत से टक्कर


केन्या की सेमीफाइनल में टीम इंडिया से टक्कर हुई. इस मैच में सौरव गांगुली ने नाबाद 111 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर ने 83 रन की पारी खेली. इससे टीम 4 विकेट गंवा 270 रन तक पहुंची. लेकिन केन्या इस रन चेज को नहीं हासिल कर पाई. स्टीव टिकोलो ने अर्धशतक ठोका और अकेले लड़ते रहे. लेकिन पूरी टीम 179 रन पर ढेर हो गई. इस तरह केन्या को अंत में 91 रन से हार मिली.

 

अफगानिस्तान की बात करें तो टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में यूगांडा को 125 रन से हराया था. इसके बाद टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर किया और न्यूजीलैंड को 84 रन से हराया. ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान की ये सबसे बड़ी जीत थी.  इसके बाद टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से मात दी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को 104 रन से हार मिली. वहीं टीम सुपर 8 में पहुंच गई और फिर भारत के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को  21 रन और बांग्लादेश को 8 रन से हराकर टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को सेमीफाइनल खेलना है. ऐसे में अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन अफगानिस्तान को कम नहीं समझा जा सकता.

 

ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...