IND vs SA Final: फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीका को एबी डिविलियर्स की खास सीख, टीम इंडिया को दी बधाई

IND vs SA Final: फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीका को एबी डिविलियर्स की खास सीख, टीम इंडिया को दी बधाई
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

Story Highlights:

IND vs SA Final: साउथ अफ्रीका को फाइनल में हार मिली

IND vs SA Final: हार के बाद एबी डिविलियर्स ने टीम का हौसला बढ़ाया

IND vs SA Final: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया. इस जीत से साथ भारतीय टीम अब टी20 फॉर्मेट की चैंपियन बन गई है. फाइनल में भारतीय टीम ने पिछले 11 साल से चलता आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. अब साउथ अफ्रीकी टीम को भले ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है. यह पहला मौका था जब साउथ अफ्रीकी टीम किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. इस हार के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम को सिर उंचा रखने की सीख दी है. डिविलियर्स ने सोशल मीडिया के जरिए टीम का हौसला बढ़ाया है. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को उनकी जीत के लिए बधाई भी दी है.

डिविलियर्स ने बढ़ाया हौसला

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बेहद खास था. एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल में हार के बाद सभी खिलाड़ी निराश हो गए. जिसके बाद एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा,

बता दें कि इससे पहले अफ्रीकी टीम ने कई बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है. लेकिन एडेन मार्करम अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान हैं. खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जंग बराबरी की थी. हालांकि, आखिरी के कुछ ओवर साउथ अफ्रीकी टीम पर भारी पड़ गए.

 

मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विराट कोहली (76 रन), सूर्यकुमार यादव (47 रन) और शिवम दुबे (27 रन) की पारी के दमपर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 का टारगेट रखा. जवाब में अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने इस मैच को 7 रन से जीतकर टी20 का खिताब अपने नाम किया. 

 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video

Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ