'अब राशिद मियां नहीं छोड़ेंगे', जमीन से हजारों किलोमीटर ऊपर जडेजा का अफगान कप्‍तान पर कमेंट, फ्लाइट में AFG vs BAN मैच ने बढ़ाई टीम इंडिया की धड़कनें

'अब राशिद मियां नहीं छोड़ेंगे', जमीन से हजारों किलोमीटर ऊपर जडेजा का अफगान कप्‍तान पर कमेंट,  फ्लाइट में AFG vs BAN मैच ने बढ़ाई टीम इंडिया की धड़कनें
जडेजा अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के मैच पर नजर लगाकर बैठे थे

Story Highlights:

AFG va BAN: अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को 8 रन से हरा दिया

AFG va BAN: टीम इंडिया ने फ्लाइट में देखा मैच

अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आखिरी सुपर 8 मैच में अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को 8 रन से हराया. अफगान टीम की जीत से ऑस्‍ट्रेलिया की टीम वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई. इस मैच पर टीम इंडिया की भी नजर थी. जमीन से हजारों किलोमीटर ऊपर इस मुकाबले ने भारतीय प्‍लेयर्स की धड़कनें बढ़ा दी थी. 


दरअसल भारतीय टीम गयाना में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इस मुकाबले के लिए टीम गयाना पहुंच गई है. बांग्‍लादेश के खिलाफ जब अफगानिस्‍तान की पारी खत्‍म हो रही थी, उस वक्‍त टीम इंडिया ने गयाना के लिए उड़ान भरी. अफगानिस्‍तान- बांग्‍लादेश मैच पर भारतीय खिलाड़ियों की नजर थी. हर कोई एक-एक बॉल फॉलो कर रहा था. रवींद्र जडेजा भी मैच पर नजर लगाए थे. साथ ही वो एक्‍स्‍पर्ट कमेंट भी कर रहे थे. वो बता रहे थे कि इस गेंद पर क्‍या होने वाला है.

वेस्‍टइंडीज के लोग, भारत के खिलाड़ी अफगानिस्‍तान के लिए खुश होते दिखे. हर कोई अफगान टीम से भावनात्‍मक रूप से जुड़ा हुआ था. इस मुकाबले में एक समय बांग्‍लादेश की टीम हावी होती नजर आ रही थी, मगर 11वें ओवर में राशिद खान ने दो विकेट लेकर अफगानिस्‍तान की वापसी करा दी. 11वें ओवर में राशिद ने महमूदुल्लाह और रिशाद हुसैन का शिकार मुकाबले को रोमांचक बना दिया. राशिद के इन दो विकेट को देख भारतीय ऑलराउंडर ने कहा-

 

ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...