अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आखिरी सुपर 8 मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया. अफगान टीम की जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. इस मैच पर टीम इंडिया की भी नजर थी. जमीन से हजारों किलोमीटर ऊपर इस मुकाबले ने भारतीय प्लेयर्स की धड़कनें बढ़ा दी थी.
दरअसल भारतीय टीम गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इस मुकाबले के लिए टीम गयाना पहुंच गई है. बांग्लादेश के खिलाफ जब अफगानिस्तान की पारी खत्म हो रही थी, उस वक्त टीम इंडिया ने गयाना के लिए उड़ान भरी. अफगानिस्तान- बांग्लादेश मैच पर भारतीय खिलाड़ियों की नजर थी. हर कोई एक-एक बॉल फॉलो कर रहा था. रवींद्र जडेजा भी मैच पर नजर लगाए थे. साथ ही वो एक्स्पर्ट कमेंट भी कर रहे थे. वो बता रहे थे कि इस गेंद पर क्या होने वाला है.
वेस्टइंडीज के लोग, भारत के खिलाड़ी अफगानिस्तान के लिए खुश होते दिखे. हर कोई अफगान टीम से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था. इस मुकाबले में एक समय बांग्लादेश की टीम हावी होती नजर आ रही थी, मगर 11वें ओवर में राशिद खान ने दो विकेट लेकर अफगानिस्तान की वापसी करा दी. 11वें ओवर में राशिद ने महमूदुल्लाह और रिशाद हुसैन का शिकार मुकाबले को रोमांचक बना दिया. राशिद के इन दो विकेट को देख भारतीय ऑलराउंडर ने कहा-
अब राशिद मियां नहीं छोड़ेंगे.
फ्लाइट में इस मैच ने टीम इंडिया की धड़कनें बढ़ा दी थी. लिटन दास अकेले संघर्ष करते नजर आए और लिटन ने ही हर किसी की धड़कनें बढ़ा रखी थी, मगर दूसरे छोर पर अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने किसी को टिकने नहीं दिया और 105 रन पर बांग्लादेश को ऑलआउट कर दिया.
ये भी पढ़ें: