टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान 17 विकेट निकाले थे. वह अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद उन्होंने बताया कि आखिर कैसे जसप्रीत बुमराह लगातार उन्हें गेंदबाजी से जुड़ी सलाह देते हैं. साथ ही बुमराह उन्हें अपनी तरह तीनों फॉर्मेट में खेलते देखना चाहते हैं.
अर्शदीप को अपने जैसा बना रहे बुमराह
अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 17 विकेट निकाले. अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद बताया था कि जसप्रीत बुमराह की सटीक गेंदबाजी का फायदा उन्हें भी मिलता है. एक ओर से बुमराह रन नहीं देते थे और दूसरी ओर से अर्शदीप विकेट निकाल लेते थे. अब वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद उन्होंने बताया कि आखिर कैसे जसप्रीत बुमराह लगातार उन्हें गेंदबाजी से जुड़ी सलाह देते हैं. वह उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलते देखने चाहते हैं. अर्शदीप ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा,
ये भी पढ़ें: