AUS vs SCOT: ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 से पहले लगातार आधा दर्जन से ज्यादा वर्ल्ड कप मैचों में जमाई अपनी धौंस, खतरे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

AUS vs SCOT: ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 से पहले लगातार आधा दर्जन से ज्यादा वर्ल्ड कप मैचों में जमाई अपनी धौंस, खतरे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम

Story Highlights:

AUS vs SCOT: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

AUS vs SCOT: स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट से दर्ज की जीत

Most consecutive wins T20 world cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से बाजी मारी. 181 के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. कंगारू टीम के लिए यह इस टूर्नामेंट की लगातार चौथी जीत थी. लेकिन उनकी जीत का सिलसिला साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से जारी है. जी हां, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से अबतक लगातार 7 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड बना लिया. इस लिस्ट में एक और जीत के बाद वह टीम इंडिया और इंग्लैंड से आगे निलक जाएंगे.

लगातार जीत का रिकॉर्ड

 

स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 7 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने यह 7 जीत 2022 से 2024 के बीच हासिल किए हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड ने भी अबतक सबसे ज्यादा 7 मैचों में लगातार बाजी मारी है. भारतीय टीम ने 2012 से 2014 के बीच यह रिकॉर्ड बनाया था. वहीं इंग्लैंड ने 2010 से 2012 के बीच लगातार 7 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. इनके अलावा साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया, 2009 में श्रीलंका और 2007 से 2009 के बीच टीम इंडिया ने लगातार 6 मैचों में भी बाजी मारी है.

7* - ऑस्ट्रेलिया (2022-2024) 
7 - इंग्लैंड (2010-2012) 
7 - भारत (2012-2014) 
6 - ऑस्ट्रेलिया (2010)
6 - श्रीलंका (2009) 
6 - भारत (2007-2009)

 

बात अगर स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए स्‍कॉटलैंड ने 181 रन का टारगेट दिया था. स्‍कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने 34 गेंदों पर 60 रन बनाए. उनके अलावा कप्‍तान रिची बेरिंगटन ने 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में टोटल 6 कैच छोड़े. हालांकि अच्छी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने 19.4 ओवर में 186 रन बनाकर 5 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया. 

ये भी पढ़ें-

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत