पाकिस्तानी टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को नई टीम अमेरिका और फिर भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका के हाथों मिली हार टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर है. इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपने दो प्लेयर्स इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को रिटायरमेंट से वापस बुलाया था, मगर फिर भी टीम आगे का सफर तय नहीं कर पाई.
आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस टूर्नामेंट के लिए रिटायरमेंट से लौटने वाले वसीम और आमिर को लेकर बात की. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी टीम में दोनों के योगदान को लेकर बात की. बाबर आजम ने कहा-
टूर्नामेंट में उनका योगदान काफी अच्छा रहा. खासकर स्पिन गेंदबाजी में, वसीम का बहुत बड़ा योगदान रहा. वो मिडिल में विकेट लेकर देते थे. आमिर ने नए और पुराने दोनों से बॉलिंग की. उनके पास अनुभव है. उन्हें मालूम है कि उन्हें कैसे गेंदबाजी करनी है. कंडिशन को समझते हैं और उनके हिसाब से प्लान करते हैं.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup: टीम इंडिया का सेमीफाइनल पहुंचना हो गया तय! बस इस वजह से लग सकता है धक्का