पाकिस्तानी टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर खत्म हो गया है. बाबर आजम की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. अमेरिका और भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तन ने कनाडा और नेदरलैंड्स के खिलाफ अपने आखिरी दोनों मैच जीते. वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है. बाबर को तो कप्तानी से हटाए जाने की भी मांग होने लगी.
अब बाबर ने खुद आयरलैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान को मिली तीन विकेट से जीत के बाद कप्तानी छोड़ने के सवाल पर दंग करने वाला बयान दिया है. आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद बाबर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया.
घर लौटने के बाद फैसला
पहले जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी तो उस वक्त मुझे लगा कि अब नहीं करनी चाहिए तो मैंने कप्तानी छोड़ने का खुद ऐलान किया. PCB ने मुझे वापस कप्तानी दी है, ये उनका फैसला था. जब घर लौटेंगे तो यहां के प्रदर्शन पर मीटिंग करेंगे और जब कप्तानी छोड़नी होगी तो खुलेआम ही बताऊंगा. ये नहीं कि पीछे बैठकर कोई ऐलान करुंगा. जो भी होगा, सामने होगा. अभी फिलहाल मैंने इस पर सोचा नहीं है, जो फैसला होगा, वो PCB करेगी.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup: टीम इंडिया का सेमीफाइनल पहुंचना हो गया तय! बस इस वजह से लग सकता है धक्का
अनुष्का शर्मा ने T20 World Cup के बीच विराट कोहली के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- कोई आदमी...