क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच की आईपीएल के लिए स्पेशल विंडो की वकालत, बोले- 'उन्हें कौन चैलेंज करेगा, वह क्रिकेट कंट्रोल करते हैं'

क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच की आईपीएल के लिए स्पेशल विंडो की वकालत, बोले- 'उन्हें कौन चैलेंज करेगा, वह क्रिकेट कंट्रोल करते हैं'
वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल

Highlights:

Chris Gayle: आईपीएल के लिए स्पेशल विडों चाहते हैं गेल

Chris Gayle: गेल ने बताया लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच टकराव रोकने का एक समाधान

आईपीएल लीग क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच है. दुनिया का हर एक खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहता है. लेकिन कई बार इंटरनेशनल मुकाबलों के कारण या तो वह इसमें भाग नहीं ले पाता या फिर उसे बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़ना पड़ता है. आईपीएल 2024 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. प्लेऑफ से पहले उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड वापस जाना पड़ा था. जिसके बाद जॉस बटलर ने आईपीएल के लिए स्पेशल विंडो की मांग की थी. अब क्रिस गेल का भी इस मामले पर कुछ ऐसा ही मानना है.

 

आईपीएल के लिए स्पेशल विंडो

 

क्रिस गेल ने लीग क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच टकराव को रोकने के लिए एक समाधान पेश किया है. आईपीएल का उदाहरण देते हुए गेल ने लीग टूर्नामेंट के लिए एक स्पेशल विंडो बनाने की वकालत की है. उन्होंने दाफा न्यूज के साथ बातचीत में कहा,

 

जब आईपीएल चल रहा होता है, तो आप देखते हैं कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट छोड़कर अपने देश के लिए खेलना पड़ता है. अगर आपके पास आईपीएल विंडो है तो उस विंडो में सिर्फ़ आईपीएल होना चाहिए. आपको उस समय सीमा के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. अगर विश्व कप विंडो है, तो बस वर्ल्ड कप हो इसके अलावा कुछ नहीं. आईपीएल के लिए भी यही बात है.

 

क्रिस गेल से जब यह पूछा गया कि क्या खिलाड़ी इसके खिलाफ अपनी मांगों को सामने रखने के लिए कोई समूह बना सकते हैं, तो गेल ने जवाब दिया,

 

कोई भी भारत से बात नहीं कर सकता. भारत क्रिकेट चलाता है, आप जानते हैं? यह एक तथ्य है. भारत से कौन बात करने जा रहा है? भारत को कौन चुनौती देने जा रहा है? कोई नहीं. वे क्रिकेट को नियंत्रित करते हैं.

 

बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था और उन्होंने आखिरी सीजन 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था. इस दौरान उन्होंने 142 मैचों में 4965 रन बनाए. 


ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...