टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बाबर आजम की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी. ग्रुप स्टेज के 4 मैचों में से पहले 2 मैचों में हार के बाद पाकिस्तान के लिए सुपर-8 के रास्ते बंद हो गए थे. हैरानी वाली बात यह है कि इस दौरान पाकिस्तानी टीम यूएसए से भी हार गई. अब इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उनके पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं. दानिश का मानना है कि पाकिस्तानी टीम का मैनेजमेंट यू-टर्न लेने के मामले में मास्टर है. पाकिस्तान अपने खुद के फैसलों पर टिक नहीं पाता है.
यू-टर्न लेने में मास्टर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सुपर-8 में अपनी जगह नहीं बना सकी. इस खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान से लेकर तमाम खिलाड़ी तक सवालों के घेरे में हैं. इनमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का मैनेजमेंट भी शामिल है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खराब मैनेजमेंट पर दानिश कनेरिया ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,