'मुझे कैसा लग रहा है, उसे मैं...', साउथ अफ्रीका के T20 World Cup 2024 फाइनल गंवाने में डेविड मिलर का इमोशनल पोस्‍ट

'मुझे कैसा लग रहा है, उसे मैं...', साउथ अफ्रीका के T20 World Cup 2024 फाइनल गंवाने में डेविड मिलर का इमोशनल पोस्‍ट
साउथ अफ्रीका की हार के बाद निराश डेविड मिलर

Story Highlights:

भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच लपककर मैच का पासा पलट दिया था

भारत के हाथों टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को मिली हार से डेविड मिलर बुरी तरह से टूट गए हैं. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने करीबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया था. मिलर साउथ अफ्रीका को जीत के करीब लगभग लेकर आ गए थे, मगर बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव के हाथों वो कैच आउट हो गए. जो इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. मिलर ने लिए उस हार का पाचा पाना मुश्किल है.  


हालांकि उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि वो टीम इस दर्द को भुलाकर मजबूती से वापसी करेगी. एडेन मार्करम की कप्‍तानी में साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची थी, मगर वो खिताब अपने नाम नहीं कर पाई. अब उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस हार के बाद उन्‍हें कैसा लग रहा है, ये तो वो शब्‍दों में बता नहीं सकते. इंस्‍टाग्राम पर मिलर ने एक पोस्‍ट करके लिखा-

मैं बहुत निराश हूं. दो दिन पहले जो हुआ उसके पचा पाना काफी मुश्किल है. मेरे पास अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. मुझे हालांकि इस टीम पर बेहद गर्व है. इस टूर्नामेंट में हमारा सफर शानदार रहा. हमने पूरे महीने कई उतार-चढ़ाव देखे. हमने दर्द सहा. मैं हालांकि जानता हूं कि इस टीम में जज्बा है और वह अपना स्तर ऊंचा करती रहेगी.

 

मिलर के विकेट से पलटा पासा

 

ये भी पढ़ें

Euro 2024: रोनाल्‍डो ने गंवाई पेनल्‍टी तो डिएगो कोस्टा बने संकटमोचक, पेनल्‍टी में स्लोवेनिया को हरा क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा पुर्तगाल

Breaking: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में बड़े बदलाव, तीन वर्ल्ड चैंपियन पहले दो मैचों से बाहर, KKR के स्टार समेत इन नौजवानों को मिला मौका

Olympic : साल 2012 के लंदन ओलिंपिक में 4655 वीमेंस एथलीट ने 116 साल बाद किया बड़ा करिश्मा, जब महिलाओं ने पुरुषों की बराबरी करके लहराया परचम