बॉल टेमपरिंग कांड के चलते सालों से आलोचना झेल रहे डेविड वॉर्नर की धमकी, कहा- अब कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगा

बॉल टेमपरिंग कांड के चलते सालों से आलोचना झेल रहे डेविड वॉर्नर की धमकी, कहा- अब कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगा
स्टेडियम से बाहर जाते डेविड वॉर्नर

Highlights:

डेविड वॉर्नर ने सैंडपेपर गेट मामले पर बड़ा बयान दिया हैवॉर्नर ने कहा है कि मैं अब और ट्रोल्स बर्दाश्त नहीं कर सकता

साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. साल 2018 बॉल टेमपरिंग के बाद वॉर्नर के करियर में काफी कुछ बदलाव आया लेकिन एक बदलाव जो अब तक उन्हें देखने को नहीं मिला है वो है लोगों के जरिए लगातार ट्रोल होना. ऐसे में वॉर्नर ने अब इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. वॉर्नर उन तीन खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे जिसमें स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट का भी नाम शामिल था जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान बॉल टेंमपरिंग की थी. वॉर्नर और स्मिथ को 12 महीने के लिए बैन किया गया था. वहीं बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने.

 

मैं अब लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकता


वॉर्नर ने साल 2018 के समय को याद करते हुए कहा कि तब से लेकर अब तक इकलौता मैं ही हूं जो सबकुछ झेल रहा हूं. चाहे वो लोग हों या फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम. कोई मुझे पसंद नहीं करता. मैं वो शख्स हूं जो हमेशा से ही एडजस्ट करके चल रहा हूं. अगर वे ऐसा करना चाहते हैं तो यह ठीक है, लेकिन मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मैंने बहुत से लोगों पर से बहुत दबाव कम किया है, और मुझे लगता है कि मैं वह व्यक्ति हूं जो इसे झेल सकता है. लेकिन कोई व्यक्ति केवल इतना ही झेल सकता है. मेरे लिए, यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं करने वाला हूं."

 

वॉर्नर ने आगे कहा कि उनका नाम सैंडपेपर गेट' से जुड़ा होगा लेकिन वह अपने समर्थकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जो उन्हें पहले एक क्रिकेटर के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब लोग 20 या 30 साल बाद मेरे बारे में बात करेंगे तो हमेशा सैंडपेपर कांड की बात होगी. लेकिन मेरे लिए अगर वे वास्तव में क्रिकेट प्रेमी हैं, उन्हें क्रिकेट पसंद है और मेरे सबसे करीबी समर्थक हैं तो वे हमेशा मुझे उस क्रिकेटर के रूप में देखेंगे जिसने खेल को बदलने की कोशिश की. जिसने सलामी बल्लेबाजों के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की और शानदार गति से रन बनाने के साथ टेस्ट क्रिकेट को बदलने का प्रयास किया.
 

ये भी पढ़ें:

T20 World Record: वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में ठोका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, इस टीम का रिकॉर्ड तोड़ मचाई तबाही

AFG vs WI: 6,6,6...निकोलस पूरन ने एक ओवर में ठोके 36 रन, देखते रह गए अजमतुल्लाह, युवराज सिंह की बराबरी की

NZ vs PNG: ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए खेला आखिरी टी20 मैच तो भावुक हुए केन विलियमसन, कहा- काफी दुख हो रहा है कि…