ENG vs OMA: इंग्लैंड के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, 10 साल बाद खेला गया ऐसा मुकाबला

ENG vs OMA: इंग्लैंड के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, 10 साल बाद खेला गया ऐसा मुकाबला
इंग्लैंड ने ओमान को दी मात

Highlights:

T20 World cup ENG vs OMA: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने रचा इतिहास

T20 World cup ENG vs OMA: इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में ओमान को दी मात

T20 World cup ENG vs OMA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 28वें मुकाबले में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया. ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड के सामने ओमान की टीम थी. अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने ओमान को 47 रन पर समेट दिया, फिर बल्लेबाजों ने 3.1 ओवर में ही 2 विकेट खो कर 50 रन ठोक डाले. इस जीत के साथ जॉस बटलर की टीम ने सुपर-8 की रेस में वापसी कर ली है. ओमान के बल्लेबाजों के पास आदिल रशीद की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था. रशीद ने 11 रन पर चार विकेट लेकर पहले बैटिंग करने उतरी ओमान को जल्दी समेटने में मदद की. ओमान की पारी 13.2 ओवर में 47 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में जॉस बटलर, फिल सॉल्‍ट और जॉनी बेयरस्‍टो ने धमाकेदार बल्लेबाजी से डिफेंडिंग चैंपियन की वापसी कराई. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक रिकॉर्ड बनाया है.

 

इंग्लैंड ने रचा इतिहास

 

इंग्लैंड की टीम ने 14 जून को ओमान के खिलाफ नया रिकॉर्ड कायम किया है. 48 रन के टारगेट को 3.1 ओवर में पूरा कर उन्होंने सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज करने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है. ओमान के खिलाफ जॉश बटलर की टीम ने 101 गेंद शेष रहते बाजी मारी. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. साल 2014 में श्रीलंका ने नेदरलैंड्स को 90 गेंद पहले मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 2024 में 86 गेंद और बांग्लादेश को 2021 में 82 गेंद पहले हराया था. वहीं 2021 में ही टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 81 गेंद पहले हराया था.

 

टी20 विश्व कप में सबसे बड़ी जीत (गेंद शेष)

 

101 - इंग्लैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड, 2024
90 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, चटगाँव, 2014
86 - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, नॉर्थ साउंड, 2024
82 - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, दुबई, 2021
81 - भारत बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021

 

इस जीत के बाद इंग्‍लैंड ग्रुप बी में तीन मैचों में तीन पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. इंग्‍लैंड से ऊपर ऑस्‍ट्रेलिया और स्‍कॉटलैंड की टीमें हैं. 6 अंकों के साथ ऑस्‍ट्रेलिया टॉप पर है तो वहीं स्‍कॉटलैंड की टीम पांच अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर. इस बड़ी जीते के बाद इंग्‍लैंड नेट रन रेट के मामले में स्‍कॉटलैंड से आगे निकल गया है. इंग्लैंड का रेट रनरेट फिलहाल 3.081 का है, जबकि स्‍कॉटलैंड का रेट रनरेट 2.164 है. यहां से सुपर-8 में जाने के लिए इंग्‍लैंड को अपना आखिरी मैच जीतना होगा और इस बात की दुआ करनी होगी कि स्‍कॉटलैंड हार जाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK के बीच फिर महामुकाबला, पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट से बाहर करने उतरेगा भारत, जानिए कब होगी टक्‍कर?

T20 World Cup 2024: बाढ़ के खतरे के बीच फ्लोरिडा पहुंची रोहित शर्मा की टीम इंडिया, भारतीय खिलाड़ियों ने बताए कैसे हैं अब हालात?

T20 World Cup 2024 के बीच अमेरिका से जल्द लौटेंगे टीम इंडिया के ये दो धाकड़ खिलाड़ी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा