Exclusive: भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच मौसम को लेकर सबसे बड़ी अपडेट, फैंस के लिए अहम खबर आई सामने, सिर्फ इस दौरान होगी बारिश

Exclusive: भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच मौसम को लेकर सबसे बड़ी अपडेट, फैंस के लिए अहम खबर आई सामने, सिर्फ इस दौरान होगी बारिश
बारिश के दौरान सेंट लूसिया का स्टेडियम

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले पर खराब मौसम का साया हैएक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पता चला है कि सिर्फ मैच की शुरुआत में बारिश होगी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे अहम मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर थी कि पूरे मैच पर बारिश का साया है. लेकिन स्पोर्ट्स तक को एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी मिली है कि सेंट लूसिया का मौसम अब पूरी तरह साफ हो चुका है और पूरा मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम तकरीबन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. बस उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ हार मिलती है तो टीम बाहर हो सकती है.

मैच के शुरुआत में बारिश का साया


आज तक के स्पोर्ट्स एडिटर विक्रांत गुप्ता ने बताया है कि मैच से पहले मौसम साफ हो रहा है और मौसम विभाग के अनुसार सिर्फ मैच से पहले ही हल्की बारिश का अनुमान है. मैच के दौरान ज्यादा बारिश होने का अनुमान नहीं है. बता दें कि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर ग्रुप में टॉप करती है तो टीम गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी. वहीं अगर टीम ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे और इसके अनुसार भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी.

 

लेकिन वर्तमान में टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म थे. हालांकि अफगानिस्तान और फिर बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने कमाल का खेल दिखाया. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट धांसू प्रदर्श करेंगे. विराट कोहली ने अक्सर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल किया है. विराट के अलावा ऋषभ पंत का भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है. पंत से भी काफी उम्मीदें हैं. हालांकि विराट और रोहित को अच्छी शुरुआत देनी होगी और कमाल करना होगा. अगर ये दोनों बल्लेबाज टीम के लिए अच्छी शुरुआत देते हैं तो मिडिल ऑर्डर में ज्यादा दबाव नहीं आएगा और ये बल्लेबाज फिर पूरे मैच में खुलकर खेल सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी से खुश नहीं है स्टार ओपनर, कहा- अफगानिस्तान को हमारी जमीन पर सीरीज खेलनी चाहिए
T20 WC 2024: वेस्टइंडीज हुई बाहर लेकिन आंद्रे रसेल ने टीम के लिए वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया, ब्रावो छूटे पीछे
EURO 2024: मैच के दौरान हंगरी के खिलाड़ी को छूकर निकली मौत, हादसे में टूटी चेहरे की कई हड्डियां, रूह कंपा देने वाला Video वायरल