ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्लवेल का खराब फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जारी है. आईपीएल 2024 के बाद आईसीसी इवेंट्स में भी ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला रन नहीं बना पा रहा है. इस सीजन आरसीबी के लिए उन्होंने 10 मैच में सिर्फ 52 रन बनाए थे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में ओमान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ वह गोल्डन डक पर चलते बने. मैक्सवेल का नाम अब टी20 क्रिकेट की शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गया है. मैक्सवेल अब टी20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
शर्मनाक लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल का नाम
ग्रुप स्टेज के 10वें मैच में ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुरुआती ओवरों में उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ. एक वक्त पर 8.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन था. ट्रेविस हेड 12 रन, मिचेल मार्श 14 और ग्लेन मैक्सवेल 0 रन बनाकर आउट हो गए. मैक्सवेल के साथ ऐसा 33वीं बार हुआ जब वह टी20 मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इस लिस्ट में 44 बार शून्य पर आउट होने वाले सुनील नरेन टॉप पर हैं. 43 बार शून्य पर आउट होने वाले एलेक्स हेल्स दूसरे और 42 बार इस तरह आउट होने वाले राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं. ग्लेन मैक्सवेल 33 बार जीरो पर आउट होकर चौथे और आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग टी20 क्रिकेट में 32 बार आउट होकर इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
- 44 - सुनील नरेन
- 43 - एलेक्स हेल्स
- 42 - राशिद खान
- 33 - ग्लेन मैक्सवेल
- 32 - पॉल स्टर्लिंग
ऑस्ट्रेलिया का जीत से आगाज
बात अगर मुकाबले की करें तो ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे बड़े नामों के फ्लॉप हो जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ आगाज किया. टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 51 गेंद पर 56 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान वॉर्नर ने एक छक्के के साथ 6 चौके भी लगाए. वॉर्नर को इस मैच में मार्कस स्टोइनिस का भी साथ मिला. स्टोइनिस ने 36 गेंद पर 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 67 रन बनाए थे. इन दो बल्लेबाजों के दम पर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. जवाब में ओमान की पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें-