T20 WC 2024: हार्दिक पंड्या ने न्यूयॉर्क में बनाया रिकॉर्ड, इंडिया-पाकिस्तान मैचों के इतिहास में बने सबसे खतरनाक गेंदबाज

T20 WC 2024: हार्दिक पंड्या ने न्यूयॉर्क में बनाया रिकॉर्ड, इंडिया-पाकिस्तान मैचों के इतिहास में बने सबसे खतरनाक गेंदबाज
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

T20 WC 2024 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टॉप विकेट टेकर बने हार्दिक पंड्या

T20 WC 2024 IND vs PAK: न्यूयॉर्क में 24 रन देकर निकाले 2 विकेट

T20 WC 2024 IND vs PAK: न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रन से मात दी. पहली पारी में सिर्फ 119 रन बनाने के बाद टीम इंडिया की किस्मत बॉलर्स के हाथों में थी. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बौने साबित हुए. इस मैच में एक ओर जहां बुमराह ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा. आईपीएल 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक पंड्या ने दमदार वापसी करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. पंड्या अब इंडिया Vs पाकिस्तान टी20 मैच में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में अब उमर गुल और भुवनेश्वर कुमार जैसे नामों को पीछे छोड़ दिया है.

हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों के साथ दमदार फॉर्म में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपनी गेंदबाजी से फखर जमान और शादाब खान को पवेलियन वापस भेजा. 4 ओवर की गेंदबाजी में पंड्या ने 24 रन देकर 2 विकेट निकाले. फखर का विकेट लेते ही वह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हार्दिक पंड्या 7 मैच में 13 विकेट निकाल कर सबसे सफल गेंदबाज हैं. उमर गुल और भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैच में 11 विकेट हासिल किए हैं. नसीम शाह, अर्शदीप सिंह और हारिस राउफ ने 7 विकेट हासिल किए हैं.

हार्दिक पंड्या - 13
उमर गुल - 11
भुवनेश्वर कुमार - 11
नसीम शाह - 07
अर्शदीप सिंह - 07
हारिस रऊफ - 07

 

वर्ल्ड कप में पंड्या की वापसी

 

हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 गेंद और बल्ले दोनों के साथ बेहद खराब रहा था. हालांकि अच्छी बात यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होते ही उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है. पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में पहली पारी में 23 गेंद पर 40 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 173.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इस मैच में गेंदबाजी करते हुए भी पंड्या ने 1 विकेट हासिल किया था. वॉर्मअप की फॉर्म को हार्दिक पंड्या ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में भी जारी रखा. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 6.75 की इकॉनमी से 27 रन देते हुए 3 विकेट निकाले थे.