Yuvraj Singh on Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. हार्दिक अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी तीनों से फ्लॉप रहे. जिसके चलते हार्दिक पंडया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में चयन पर भी फैंस सवाल उठाने लगे. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में कुछ ख़ास नहीं कर पाने वाले हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह सामने आए और उन्होंने बताया कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी गेंदबाजी सबसे अहम होने वाली है.
हार्दिक पंड्या को लेकर क्या बोले युवराज सिंह ?
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज दो जून से होगा और इससे पहले आईसीसी से बातचीत में भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा,
सबसे पहली बात तो ये कि टीम का चयन हो चुका है कि कैसा उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन रहा है और कैसे उन्होंने आईपीएल में फॉर्म हासिल की है. ये सिर्फ आईपीएल की फॉर्म के आधार पर नहीं हुआ है. क्योकि अगर आप आईपीएल की फॉर्म देखेंगे तो हार्दिक पंड्या ने कुछ ख़ास नहीं किया है. लेकिन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अभी तक जो किया है. उससे उनका चयन हुआ है.
मेरे विचार से हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी काफी अहम होने वाली है. इसके साथ ही उसकी फिटनेस पर भी नजर रहेगी. मेरे हिसाब से वह टी20 वर्ल्ड कप में काफी कुछ स्पेशल करने वाला है.
शिवम दुबे को लेकर युवराज ने भरी हुंकार
वहीं युवराज ने आगे शिवम दुबे को लेकर कहा,
शिवम दुबे ने भारत के लिए जो पिछला टी20 मैच भारत के लिए खेला था, शायद उसने उसमें अच्छा किया था. वह आईपीएल में भी काफी कंसिस्टेंस रहा है. वह जिस तरह की फॉर्म में है, उससे टीम में शिवम का होना काफी फायदेमंद है. वह मिडिल आर्डर और लोवर मिडिल आर्डर बल्लेबाजी में काफी बड़ा अंतर पैदा करने वाला है और उसे भारतीय टीम में देखकर मुझे ख़ुशी है.
भारत-पाकिस्तान का कब होगा मुकाबला ?
मालूम हो कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का चयन किया जा चुका है. भारत को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के सामने न्यूयॉर्क के नए नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद नौ जून को पाकिस्तान से इसी मैदान पर महामुकाबला होगा जबकि 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से टीम इंडिया के मैच होने हैं. इसके बाद सुपर-आठ और फिर सेमीफाइनल व फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-