Hardik Pandya opens up on getting booed: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 4 जुलाई को भारत वापस लौटी. इसी दिन प्रधानमंत्री आवास पर सभी खिलाड़ियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या का दर्द सबके सामने आ गया. हार्दिक ने पीएम मोदी से बात करते हुए बताया कि आखिर कैसे पिछले कुछ महीने उनके लिए मुश्किल रहे. जब वह मैदान पर गए तो लोगों ने उनका मजाक बनाया. लेकिन हार्दिक ने इन सबका जवाब अपने प्रदर्शन के जरिए दिया.
पीएम के सामने छलका हार्दिक का दर्द
भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 4 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मिलने पहुंची. टीम इंडिया और पीएम मोदी के बीच इस मुलाकात का वीडियो सामने आ चुका है. जिसमें हार्दिक पंड्या ने पीएम मोदी के सामने अपने बुरे समय को याद किया. उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें-