'वही स्‍टेडियम और वो ही लोग, बस...', हार्दिक पंड्या की हूटिंग करने वालों को उनकी भाभी ने दिया करारा जवाब

'वही स्‍टेडियम और वो ही लोग, बस...', हार्दिक पंड्या की हूटिंग करने वालों को उनकी भाभी ने दिया करारा जवाब
भाभी पंंखुरी के साथ हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या की भाभी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

कुछ महीने पहले पंड्या की काफी हूटिंग हुई थी

कुछ महीने पहले जिन लोगों की आंखों में हार्दिक पंड्या चुभ रहे थे, आज वो उन्‍हीं आंखों का तारा बन गए है. उनके फैंस और ट्रोलर्स हर कोई वर्ल्‍ड चैंपियन बनकर लौटे पंड्या के नाम की माला जप रहा है. पूरा स्‍टेडियम उनके नाम की नारे लगा रहा है. मुंबई में विक्‍ट्री परेड ने जब टी20 वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी को उठाई तो लाखों फैंस खुशी के मारे झूम उठे. इसके बाद वानखेड़े स्‍टेडियम में जब कप्‍तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को सैल्‍यूट किया तो पूरे स्‍टेडियम में उनके नाम की नारेबाजी होने लगी. 

पूरा स्‍टेडियम उनके नाम से गूंजने लगा. महज तीन महीनों में वानखेड़े स्‍टेडियम में खुद के लिए बदले इस माहौल को देखकर पंड्या भी इमोशनल हो गए. उनकी आंखें गीली हो गई और खड़े होकर उन्‍होंने दोनों हाथ हिलाकर फैंस को शुक्रिया कहा. अब हार्दिक पंड्या की भाभी पंखुरी शर्मा ने उस लोगों को जवाब दिया है, जो कुछ महीने पहले पंड्या की हूटिंग कर रहे थे. वानखेड़े के मैदान पर भी उनकी बुरी तरह से हूटिंग हुई थी. जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा.

वही स्‍टेडियम, वहीं इंसान और वही लोग, बस वक्‍त अलग है.

 

दरअसल आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से पंड्या को ट्रेड करके रोहित की जगह नया कप्‍तान बना दिया था. फ्रेंचाइजी के इस फैसले से फैंस काफी निराश हो गए थे. इसके बाद जब भी पंड्या मैदान पर उतरे, हर बार उन्‍हें फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा. वानखेड़े के मैदान पर भी उनके खिलाफ नारेबाजी हुई थी, मगर अब माहौल बदल गया है. 

 

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने कहा- चूरमा अभी तक नहीं आया तो नीरज चोपड़ा ने किया वादा, बोले- पिछली बार दिल्‍ली में चीनी वाला...

विराट कोहली ने टीम के इस खिलाड़ी को बताया राष्ट्रीय खजाना, कहा- ऐसा खिलाड़ी पीढ़ियों में एक बार आता है

कोहली की अजब कहानी! 16 घंटे की फ्लाइट से भारत आये, मोदी से मिले, नाचे-गाये, इमोशनल किया और फिर देश से बाहर कहाँ चले गये?