T20 WC 2024: 39 साल के क्रिकेटर ने दुनिया के हर खिलाड़ी को छोड़ा पीछे, बना नंबर 1, टॉप 10 में एक ही भारतीय

T20 WC 2024: 39 साल के क्रिकेटर ने दुनिया के हर खिलाड़ी को छोड़ा पीछे, बना नंबर 1, टॉप 10 में एक ही भारतीय
विकेट लेने के बाद मोहम्मद नबी को गले लगाते साथी खिलाड़ी

Highlights:

ICC T20I Rankings: मोहम्मद नबी नए नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं

ICC T20I Rankings: ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स में भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ही हैं

ICC T20I Rankings: अफगानिस्तान की टीम के लिए बड़ी खबर है. टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी लेटेस्ट आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं. नबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल प्रदर्शन किया था और 16 रन देकर 1 विकेट लिए थे. नबी 231 रेटिंग पाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. नंबर-1 रैंक वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा पहुंचा है. वो अब टॉप 3 बैटर्स की सूची में पहुंच गए हैं. बाबर के भी कुल 756 रेटिंग पाइंट्स हो गए हैं. ऑलराउंडर्स की लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय हैं. हार्दिक पंड्या 188 पाइंट्स के साथ 8वें नंबर पर हैं.

 

बल्लेबाजों में नंबर 1 सूर्य


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 2 पायदान ऊपर चढ़कर 5वें स्थान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटकओपनर ट्रैविस हेड 6 पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे.इसके अलावा मोहम्मद रिजवान के भी कुल 752 पाइंट्स हो चुके हैं. बाबर ने कनाडा के खिलाफ 33 रन की पारी खेली थी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी भी जिंदा है. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस को ऑलराउंडर्स की सूची में फायदा मिला है. स्टोइनिस ने 4 पायदान की छलांग लगाई और दूसरे पायदान पर हैं. इसके अलावा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव अभी भी नंबर 1 पायदान पर ही हैं.इसके अलावा भारत के यशस्वी जायसवाल छठे नंबर पर हैं और ऋतुराज गायकवाड़ 13वें नंबर पर हैं.

 

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का कमाल


न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का स्पेल फेंका और पूरी टीम को सिर्फ 75 रन पर आउट कर दिया. टीम यहां 160 रन के लक्ष्य को डिफेंड कर रही थी. राशिद खान और फजलहक फारूकी ने 4-4 विकेट लिए और इस तरह दोनों गेंदबाजों को रैंकिंग में फायदा मिला है. राशिद ने तीन पायदान की छलांग लगाई है और उनके कुल 671 पाइंट्स हैं. इसके अलावा गेंदबाजी की टी20 रैंकिंग्स में फजलहक के कुल 662 पाइंट्स हैं.फजल छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.

 

गेंदबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के आदिल रशीद पहले नंबर पर हैं और दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैं.रशीद के 707 पाइंट्स हैं और हसरंगा के कुल 676 हैं.
 

ये भी पढ़ें:

T20 WC 2024: 'मैं रोहित शर्मा से पूछूंगा कि उन्होंने बुमराह के साथ ऐसा क्यों किया',कप्तान पर भड़के कपिल देव, कहा- ऐसा नहीं किया तो मैच फिसल जाएगा

IND vs USA मैच से पहले आर अश्विन ने अमेरिकी खिलाड़ी के लिए बजाई तालियां, खास मैसेज भी किया पोस्‍ट

IND vs USA: 'कोहली अगर आग हैं तो मैं भी आग हूं', अमेरिकी तेज गेंदबाज ने विराट को दी मैच से पहले चेतावनी