T20 WC 2024: पाकिस्तान की खस्ता हालत के बावजूद बाबर आजम के सपोर्ट में उतरा स्टार खिलाड़ी, ऑन एयर अहमद शहजाद को दिया करारा जवाब

T20 WC 2024: पाकिस्तान की खस्ता हालत के बावजूद बाबर आजम के सपोर्ट में उतरा स्टार खिलाड़ी, ऑन एयर अहमद शहजाद को दिया करारा जवाब
बाबर आजम को मिला इमाम उल हक का सपोर्ट

Story Highlights:

T20 WC 2024 Pak vs Ire: बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे इमाम उल हक

T20 WC 2024 Pak vs Ire: इमाम ने टीवी शो पर लगाई अहमद शहजाद की क्लास

T20 WC 2024 Pak vs Ire: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की हालत बेहद खराब है. ग्रुप ए के पहले 3 मैचों में बाबर आजम की टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. आलम यह है कि पाकिस्तानी टीम के लिए सुपर-8 की राह भी मुश्किल नजर आ रही है. टूर्नामेंट में ऐसी हालत के बाद बाबर की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है. बीते दिनों अहमद शहजाद ने उनकी आलोचना करते हुए फेक किंग बताया था. लेकिन अब इमाम उल हक ने अहमद शहजाद को करारा जवाब दिया है.

बाबर आजम को मिला सपोर्ट

 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 कुछ खास नहीं जा रहा. वह बल्ले के साथ भी अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. बाबर ने ग्रुप स्टेज के पहले तीन मैचों में 30 की औसत और 104.65 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 90 रन बनाए हैं. उनकी टीम भी पहले 3 में से 2 मैच हार चुकी है. ऐसे में पाकिस्तान पर अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. कप्तान और टीम दोनों के प्रदर्शन से नाराज होकर अहमद शहजाद ने लाइव शो में बाबर आजम को बुरी तरह ट्रोल किया था. उन्होंने कहा था,

 

हम लंबे समय से पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं. आप आलोचना कर सकते हैं और आपको ऐसा करने का अधिकार है. हम सभी इस बात से खुश नहीं हैं कि पाकिस्तान भारत से हार गया, लेकिन खिलाड़ियों का सम्मान करना नहीं भूलना चाहिए. वह आपका कप्तान है, भविष्य में उसे हटाएं या न हटाएं, वह वर्तमान में टीम का नेता है. आप उसे किंग नहीं मानते हैं या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि दुनिया उसे यही कहती है.

 

 

पाकिस्तानी टीम ने पहले 2 मैच हारने के बाद आयरलैंड के खिलाफ कमबैक किया था. 3 मैचों में 2 अंक के साथ वह ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर हैं. यहां से उन्हें 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही इस बात की उम्मीद करनी होगी कि यूएसए अपना अगला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ हार जाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs OMA: इंग्‍लैंड ने 3.1 ओवर में ओमान को रौंदा, आदिल रशीद के 'चौके' और बेयरस्‍टो की 400 की स्‍ट्राइक रेट ने कराई डिफेंडिंग चैंपियन की वर्ल्‍ड कप में वापसी

T20 World Cup 2024 के बीच अमेरिका से जल्द लौटेंगे टीम इंडिया के ये दो धाकड़ खिलाड़ी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

BAN vs NED : नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका बेहतरीन कैच, बांग्लादेशी बल्लेबाज हो गया हैरान! Video हुआ वायरल