IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर संन्यास लेने वाले हैं. 24 जून को टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 राउंड का अपना आखिरी मैच खेलेगी. सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें किसी भी हालत में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. इस अहम मुकाबले से पहले उनके साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने बड़ा बयान दिया है. ख्वाजा चाहते हैं कि डेविड वॉर्नर जब संन्यास लें तो वह अपने करियर की ऊंचाई पर हों.
ऊंचाई पर हो करियर का अंत
डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छी लय में हैं. वह पहली 6 पारियों में 34.4 की औसत के साथ 172 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.98 का था और उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाया है. लेकिन वॉर्नर के फैंस के लिए निराश करने वाली बात यह है कि मौजूदा टूर्नामेंट के बाद वह संन्यास ले लेंगे. इसका ऐलान उन्होंने फरवरी 2024 में ही कर दिया था. वॉर्नर के संन्यास पर उनके खास दोस्त और साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वह चाहते हैं डेविड वॉर्नर जब संन्यास लें तो वह अपने करियर की ऊंचाई पर हों. पीटीआई से बातचीत में ख्वाजा बोले,
ये भी पढ़ें :-