IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर भड़का दिग्गज, कहा- 'उनकी तैयारी ही पूरी नहीं थी'

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर भड़का दिग्गज, कहा- 'उनकी तैयारी ही पूरी नहीं थी'
पैट कमिंस आउट होने के बाद

Story Highlights:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है

IND vs AUS: ब्रैड हॉग ने ऑस्ट्रेलिया को जमकर लताड़ा

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 4 सेमीफाइनलनलिस्ट मिल गए हैं. सुपर-8 राउंड के आखिरी 2 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत पलट गई. पहले उन्हें अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा फिर टीम इंडिया ने उन्हें मात दी. अंत में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. सेमीफाइनल से पहले बाहर होने के बाद दिग्गज ब्रैड हॉग ने अपनी टीम को जमकर लताड़ा है. उनके अनुसार भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ठीक तरीके से तैयार नहीं थी.

तैयार नहीं थी ऑस्ट्रेलिया

 

ग्रुप स्टेज में अपना दबदबा कायम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 राउंड के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. लेकिन इसके बाद अफ़गानिस्तान और भारत से हार कर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. तीसरे मैच के बाद उनकी उम्मीदें अफ़गानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की जीत पर निर्भर हो गईं और अफगानिस्तान की जीत ने उसे भी खत्म कर दिया. जिसके बाद पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा ​​है कि उनकी टीम भारत की चुनौती के लिए तैयार नहीं दिख रही थी. हॉग ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 


ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...