IND VS AUS: सेंट लूसिया में टीम इंडिया की धौंस, ऑस्ट्रेलिया का खेल बिगाड़ने उतरेगी रोहित की सेना

IND VS AUS: सेंट लूसिया में टीम इंडिया की धौंस, ऑस्ट्रेलिया का खेल बिगाड़ने उतरेगी रोहित की सेना
सेंट लूसिया में टीम इंडिया खिलाड़ी

Story Highlights:

IND VS AUS: सुपर-8 में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला सेंट लूसिया में होना है

IND VS AUS: सेंट लूसिया में टीम इंडिया ने टोटल 3 मैच खेले हैं.

IND VS AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 24 जून को टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. सेमीफाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. एक ओर जहां टीम इंडिया लगातार 5 मैच जीतकर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए सेमीफाइनल के समीकरण काफी सीधे हैं. उन्हें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराना है और सेमीफाइनल का टिकट कटाना है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और हार का मतलब है कि टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हो सकता है. यह मुकाबला सेंटलूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. जहां पर टीम इंडिया के आंकड़े अच्छे हैं.

सेंटलूसिया के आंकड़े

 

सेंटलूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अबतक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. यह तीनों मुकाबले भारतीय टीम ने साल 2010 में खेले थे. उस दौरान भारतीय टीम ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका को 14 रन से मात दी थी. हालांकि तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. कुल मिलाकर कहें तो इस मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़े अच्छे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतना आसान नहीं होने वाला. इस मैदान पर सबसे ज्यादा 182 रन सुरेश रैना के नाम दर्ज हैं. रैना ने अपना टी20 इंटरनेशनल शतक यहीं पर लगाया था. वहीं तीन मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी सुरेश रैना ही हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह