सुपर 8 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में मुकाबला खेलने वाली थी. लेकिन बारिश के चलते मुकाबला पूरी तरह रद्द हो गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया एक्सपेरिमेंट करना चाहती थी और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. दूसरी तरफ कनाडा की टीम पहले ही सुपर 8 से बाहर हो चुकी है. ऐसे में टीम भारतीय टीम के खिलाफ खेलकर बेहतरीन अनुभव लेना चाहती थी लेकिन बारिश ने कनाडा के सपने पर पानी फेर दिया. दोनों टीमों के बीच बिना एक गेंद फेंके ही मैच को रद्द कर दिया गया.
कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे द्रविड़
स्पेशल जर्सी दी गिफ्ट
द्रविड़ ने कहा कि इस जर्सी के लिए आभार. आप लोगों ने टूर्नामेंट में अपना अहम योगदान दिया. हम सभी जानते हैं कि आप लोगों ने कितना संघर्ष किया है. ये आसान नहीं हैं. मैंने ये सबकुछ स्कॉटलैंड में साल 2003 में देखा है. ऐसे में मैं एसोसिएट देशों के संघर्ष को जानता हूं. लेकिन आप लोग सच्चे हो और यहीं से खेल खेलने की भावना आती है. इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए आपने जो संघर्ष किया है वो काबिल ए तारीफ है. मुझे उम्मीद है कि आप छोटे बच्चों को प्रेरित करेंगे. ये वर्ल्ड क्रिकेट के लिए जरूरी है.
बता दें कि पाइंट्स टेबल में कनाडा की टीम तीसरे नंबर पर है. 4 मैचों में टीम को आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली. टीम ग्रुप ए में चौथे नंबर पर थी. ऐसे में टीम को अपना फाइनल मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. भारत को अपना अगला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें-