IND vs CAN: बारिश के चलते मैच धुला तो राहुल द्रविड़ ने कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंच दिया सरप्राइज, भारतीय कोच को मिला स्पेशल तोहफा

IND vs CAN: बारिश के चलते मैच धुला तो राहुल द्रविड़ ने कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंच दिया सरप्राइज, भारतीय कोच को मिला स्पेशल तोहफा
स्टेडियम के भीतर एंट्री करते राहुल द्रविड़

Story Highlights:

IND vs CAN: भारत और कनाडा के बीच बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गयाIND vs CAN: राहुल द्रविड़ ने कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंच सरप्राइज दिया

सुपर 8 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में मुकाबला खेलने वाली थी. लेकिन बारिश के चलते मुकाबला पूरी तरह रद्द हो गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया एक्सपेरिमेंट करना चाहती थी और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. दूसरी तरफ कनाडा की टीम पहले ही सुपर 8 से बाहर हो चुकी है. ऐसे में टीम भारतीय टीम के खिलाफ खेलकर बेहतरीन अनुभव लेना चाहती थी लेकिन बारिश ने कनाडा के सपने पर पानी फेर दिया. दोनों टीमों के बीच बिना एक गेंद फेंके ही मैच को रद्द कर दिया गया.

 

कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे द्रविड़

 

 

स्पेशल जर्सी दी गिफ्ट

 

द्रविड़ ने कहा कि इस जर्सी के लिए आभार. आप लोगों ने टूर्नामेंट में अपना अहम योगदान दिया. हम सभी जानते हैं कि आप लोगों ने कितना संघर्ष किया है. ये आसान नहीं हैं. मैंने ये सबकुछ स्कॉटलैंड में साल 2003 में देखा है. ऐसे में मैं एसोसिएट देशों के संघर्ष को जानता हूं. लेकिन आप लोग सच्चे हो और यहीं से खेल खेलने की भावना आती है. इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए आपने जो संघर्ष किया है वो काबिल ए तारीफ है. मुझे उम्मीद है कि आप छोटे बच्चों को प्रेरित करेंगे. ये वर्ल्ड क्रिकेट के लिए जरूरी है.

 

बता दें कि पाइंट्स टेबल में कनाडा की टीम तीसरे नंबर पर है. 4 मैचों में टीम को आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली. टीम ग्रुप ए में चौथे नंबर पर थी. ऐसे में टीम को अपना फाइनल मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. भारत को अपना अगला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.


ये भी पढ़ें-

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत